उपनगरीय रेलसेवा हेतु ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पॉलिसी : गोयल
उपनगरीय रेलसेवा हेतु ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पॉलिसी : गोयल
बेंगलूरु। रेल मंत्रालय ने बेंगलूरु कीे यातायात समस्या को कम करने के लिए ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत एक उप-नगरीय रेल परिवहन सेवा प्रणाली का प्रस्ताव किया है और इसे क्रियान्वित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बेंगलूरु दौरे पर पहुंचे रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को सिटी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उपनगरीय रेल सेवा के लिए राइट्स की मदद से इसरो के भू-मानचित्र के सहयोग से एक व्यापक योजना विकसित की गई है। इस परियोजना में १६० किलोमीटर के उपनगरीय नेटवर्क की परिकल्पना की गई है जिसमें ५० प्रतिशत हिस्सा एलीवेटेड नेटवर्क का होगा। साथ ही गोयल ने कहा कि उपनरीय रेल नेटवर्क को विस्तार देने के मकसद से भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) की मदद से बेंगलूरु में और आसपास के क्षेत्रों में प्रमुख स्टेशनों का उन्नयन किया जाएगा जहां सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं होंगी। ़द्भरू ंैं्यठ्ठद्भय्-ु्रुुु ·र्ष्ठैं फ्य्त्र् ़द्भरू द्धष्ठैंख्यरूर्ङैं द्धद्मष्ठख्य्बेंगलूरु में जमीन की कमी की समस्या का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि इसी कारण बेंगलूरु उपनगरीय रेलसेवा में एलिवेटेड परिवहन सेवा के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उपनगरीय रेल सेवा से हवाईअड्डे को भी जो़डने का प्रावधान रहेगा। उन्होंने कहा कि यह एक आधुनिक, दूरदर्शी और व्यापक परिवहन योजना है जिससे बेंगलूरु के लोगों को बेहतरीन और सुविधाजनक परिवहन की सुविधा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि रेलवे की उपनगरीय रेल नीति के तहत राज्यों को परियोजना का ८० प्रतिशत खर्च वहन करना प़डता है लेकिन बेंगलूरु के मामले में रेलवे की विशेष नीति के तहत कर्नाटक सरकार को सिर्फ ५० प्रतिशत का खर्च वहन करना प़डेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष-२०२२ तक प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया विजन के तहत विजन ऑफ न्यू बेंगलूरु का सपना भी इस उपनगरीय रेल सेवा के सफलतापूर्वक पूर्ण होने से पूरा होगा। द्भय्ख़य्र् फ्रु्यप्थ्य्ृह्र ·र्ैंय् ्यद्मद्यर्ूय्ह्लय् ्य·र्ैंद्भय्बेंगलूरु सिटी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के दौरान गोयल ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और प्लेटफार्म पर स्वच्छता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ यात्रियों से भी बात की। साथ ही दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल के रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, बेंगलूरु मध्य संसदीय क्षेत्र से सांसद पी.सी. मोहन, राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री आर. अशोक आदि उपस्थित थे।