कोविड-19 टीकाकरण के बारे में सिद्दरामय्या के बयान के बाद बोली भाजपा- 'माफी मांगें'

भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस 'निराधार आरोप' के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए

कोविड-19 टीकाकरण के बारे में सिद्दरामय्या के बयान के बाद बोली भाजपा- 'माफी मांगें'

Photo: BJP X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा ने रविवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से कर्नाटक में - विशेष रूप से हासन जिले में - दिल के दौरे की घटनाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण को जिम्मेदार ठहराने के लिए माफी मांगने की मांग की, क्योंकि एक विशेषज्ञ पैनल को इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला।

Dakshin Bharat at Google News
सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि अचानक हृदय संबंधी मौतों में देखी गई वृद्धि के पीछे कोई एक कारण नहीं है। बल्कि, इसने इस घटना को बहुक्रियात्मक बताया, जिसमें व्यवहारिक, आनुवंशिक और पर्यावरणीय जोखिम कारक योगदान करते हैं।

भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस 'निराधार आरोप' के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

सिद्दरामय्या की टिप्पणी को 'गैर-जिम्मेदाराना' बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और एम्स-दिल्ली सहित प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 टीकों को दिल के दौरे से जोड़ने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

जोशी ने हुब्बली में कहा, 'सिद्दरामय्या जानबूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं, क्योंकि वैक्सीन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में विकसित की गई थी। उन्होंने मान लिया था कि प्रधानमंत्री को राजनीतिक रूप से महामारी नुकसान पहुंचाएगी - लोग पीड़ित होंगे और उनके खिलाफ हो जाएंगे, लेकिन मोदी ने कोविड को संवेदनशीलता और सावधानी से संभाला।'

जोशी ने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री को महामारी को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने का व्यापक श्रेय दिया गया है, इसलिए विपक्ष निराधार दावों का सहारा ले रहा है।

जोशी ने कहा, 'आईसीएमआर, एनसीडीसी और एम्स द्वारा टीकों और हृदय संबंधी घटनाओं के बीच किसी भी संबंध को नकारने के बाद, अब कर्नाटक सरकार के अपने जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी- जो न केवल राज्य में, बल्कि पूरे भारत में एक प्रतिष्ठित संस्थान है- ने भी कोई संबंध नहीं पाया है।'

उन्होंने कहा कि जयदेव संस्थान के निदेशक डॉ. रवींद्रनाथ की अध्यक्षता में सिद्दरामय्या ने खुद कोविड टीकाकरण और हृदय संबंधी मौतों के बीच किसी भी संभावित संबंध की जांच के लिए समिति गठित की थी। जोशी ने कहा, 'पैनल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोविड टीके दिल के दौरे का कारण नहीं हैं। क्या सिद्दरामय्या अब माफी मांगेंगे? मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download