भगदड़ की घटना: खरगे बोले- 'इसके लिए जिम्मेदार लापरवाही और कुप्रबंधन अक्षम्य'

कांग्रेस अध्यक्ष का बयान

भगदड़ की घटना: खरगे बोले- 'इसके लिए जिम्मेदार लापरवाही और कुप्रबंधन अक्षम्य'

Photo: IndianNationalCongress FB Page

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि वे महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ से बहुत दुखी हैं, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
खरगे ने कहा कि यह त्रासदी शुक्रवार को यात्रा के दौरान 500 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर के बाद हुई है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं सभी घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

खरगे ने कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लापरवाही और कुप्रबंधन अक्षम्य हैं। राज्य सरकार और प्राधिकारियों को इस घटना के कारण हुई गंभीर चूक की गहन जांच करनी चाहिए।

खरगे ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा और प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करना सर्वोपरि है, विशेषकर पूर्व नियोजित उत्सवों के दौरान। इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी श्रद्धालुओं के साथ एकजुटता से खड़ी है तथा प्रभावित परिवारों को राहत, चिकित्सा सहायता तथा सहायता उपलब्ध कराने के सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download