येत्तिनाहोल परियोजना: डीके शिवकुमार ने वन भूमि परिवर्तन प्रस्ताव के लिए जल्द मंजूरी मांगी
इस परियोजना का उद्देश्य दक्षिण कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति करना है
Photo: @DKShivakumar X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की और येत्तिनाहोल परियोजना के तहत संशोधित वन भूमि परिवर्तन प्रस्ताव को शीघ्र सैद्धांतिक मंजूरी देने का अनुरोध किया। इस परियोजना का उद्देश्य दक्षिण कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति करना है।
डीके शिवकुमार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'आज नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की और कर्नाटक में पर्यावरणीय मंजूरी के लिए लंबित प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा की।'https://twitter.com/DKShivakumar/status/1942524975677677789
उन्होंने कहा, 'हमने येत्तिनाहोल एकीकृत पेयजल परियोजना के लिए शीघ्र वन मंजूरी की जरूरत पर बल दिया, जिसका उद्देश्य सात सूखाग्रस्त जिलों की पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करना है।'
डीके शिवकुमार ने कहा, 'इस परियोजना से कर्नाटक के 6,657 गांवों और 38 शहरों के 75 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। हम केंद्र सरकार से कर्नाटक की दीर्घकालिक जल सुरक्षा और हमारे लोगों की भलाई के हित में जल्द मंजूरी देने का आग्रह करते हैं।'


