तेरापंथ सभा गांधीनगर के विराट धम्म जागरण में गूंजे आचार्य भिक्षु के जयकारे
भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष तथा तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन

तेयुप भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा ने मंगलाचरण किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय तेरापंथ सभा गांधीनगर के तत्वावधान में रविवार शाम को मुनि डॉ पुलकित कुमारजी व आदित्य कुमारजी के सान्निध्य में पैलेस ग्राउंड में आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष तथा तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विराट धम्म जागरण का आयोजन हुआ।
तेयुप भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम के प्रायोजक निर्मल कुमार सुराणा ने अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया तथा तेरापंथ सभा ने सुराणा परिवार का सम्मान किया।
कार्यक्रम में श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया ने अपने निराले अंदाज एवं स्वर लहरियों से भक्ति की समा बाँधते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया। सभा की ओर से सेठिया का सम्मान किया गया। धम्मजागरण में आचार्य भिक्षु के जयकारे गूंजते रहे। धम्म जागरण के संयोजक नवनीत मुथा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ता महावीर ओस्तवाल, राजेंद्र बैद, गौतमचंद मुथा, ललित मांडोत, प्रकाश कटारिया, राजेंद्र बाफना, प्रकाश बाबेल, प्रवीण बोहरा, दिनेश छाजेड़, दिलीप भंसाली, सुनील बाफना, रजत बैद, प्रवीण नाहर, अशोक श्रीश्रीमाल, अभिषेक श्रीश्रीमाल, अनिल पोखरना, राजेश सिसोदिया, महेन्द्र संकलेचा, मोहित सुराणा द्वारा पिछले अनेक दिनों से किए गए श्रम की सराहना की।
इस मौके पर संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर महासभा के सहमंत्री मुकेश गादिया, सदस्य संजय बांठिया सहित बेंगलूरु की सभी तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तुलसी चेतना केंद्र, भिक्षु धाम, टीपीएफ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री विनोद छाजेड़ एवं संयोजक नवनीत मुथा ने किया।
About The Author
Related Posts
Latest News
