तेरापंथ सभा गांधीनगर के विराट धम्म जागरण में गूंजे आचार्य भिक्षु के जयकारे

भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष तथा तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन

तेरापंथ सभा गांधीनगर के विराट धम्म जागरण में गूंजे आचार्य भिक्षु के जयकारे

तेयुप भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा ने मंगलाचरण किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय तेरापंथ सभा गांधीनगर के तत्वावधान में रविवार शाम को मुनि डॉ पुलकित कुमारजी व आदित्य कुमारजी के सान्निध्य में पैलेस ग्राउंड में आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष तथा तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विराट धम्म जागरण का आयोजन हुआ।
 
तेयुप भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम के प्रायोजक  निर्मल कुमार सुराणा ने अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया तथा तेरापंथ सभा ने सुराणा परिवार का सम्मान किया।

Dakshin Bharat at Google News
मुनिश्री पुलकित कुमारजी ने आचार्य श्री भिक्षु के प्रति श्रद्धा समर्पित करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ की यशोगाथा का वर्णन किया। आदित्य कुमार जी ने गीतिका के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने स्वागत किया। मंत्री विनोद छाजेड़ ने सभा की गतिविधियों से अवगत कराते हुए गुरु दर्शनार्थ यात्रा संघ की घोषणा की तथा संघ यात्रा के प्रायोजक कुलदीप, दीपक कात्रेला परिवार का सम्मान करते हुए बैनर का अनावरण करवाया। 

कार्यक्रम में श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया ने अपने निराले अंदाज एवं स्वर लहरियों से भक्ति की समा बाँधते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया। सभा की ओर से सेठिया का सम्मान किया गया। धम्मजागरण में आचार्य भिक्षु के जयकारे गूंजते रहे। धम्म जागरण के संयोजक नवनीत मुथा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ता महावीर ओस्तवाल, राजेंद्र बैद, गौतमचंद मुथा, ललित मांडोत, प्रकाश कटारिया, राजेंद्र बाफना, प्रकाश बाबेल, प्रवीण बोहरा, दिनेश छाजेड़, दिलीप भंसाली, सुनील बाफना, रजत बैद, प्रवीण नाहर, अशोक श्रीश्रीमाल, अभिषेक श्रीश्रीमाल, अनिल पोखरना, राजेश सिसोदिया, महेन्द्र संकलेचा, मोहित सुराणा द्वारा पिछले अनेक दिनों से किए गए श्रम की सराहना की। 

इस मौके पर संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर महासभा के सहमंत्री मुकेश गादिया, सदस्य  संजय बांठिया सहित बेंगलूरु की सभी तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तुलसी चेतना केंद्र, भिक्षु धाम, टीपीएफ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री विनोद छाजेड़ एवं संयोजक नवनीत मुथा ने किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस 'वोट चोरी' को कामयाब नहीं होने देगी: सिद्दरामय्या कांग्रेस 'वोट चोरी' को कामयाब नहीं होने देगी: सिद्दरामय्या
Photo: @siddaramaiah X account
सऊदी-पाक रक्षा समझौता भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है: कांग्रेस
'वोट चोरी' मुद्दा: डीके शिवकुमार ने किया राहुल का समर्थन- 'लोग पारदर्शिता और निष्पक्षता के हकदार'
भगवान विष्णु की मूर्ति के मामले में टिप्पणी के बाद सीजेआई बोले- 'सभी धर्मों का सम्मान करता हूं'
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब- 'कोई भी वोट ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता'
राहुल गांधी का आरोप- 'मुख्य निर्वाचन आयुक्त लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहे हैं'
पाकिस्तान पर हमले को सऊदी अरब पर भी हमला माना जाएगा?