लहर सिंह सिरोया ने सिद्दरामय्या पर कोविड-19 टीकों के बारे में फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया
कहा- कोई-न-कोई पहली शिकायत दर्ज कराएगा'

Photo: @LaharSingh_MP X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'कर्नाटक सरकार फर्जी खबरों के प्रचार और प्रसार के खिलाफ 7 साल की जेल और जुर्माने सहित कठोर कानून बनाने की बात कर रही है।'
भाजपा सांसद ने कहा, 'जिस गति से मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या बोल रहे हैं, मुझे लगता है कि कोविड टीकों पर फर्जी खबर फैलाने के लिए कोई-न-कोई उनके खिलाफ पहली शिकायत दर्ज कराएगा।'लहर सिंह सिरोया ने कहा, 'केंद्र सरकार पहले ही इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे चुकी है। कांग्रेस का प्रयास हमारे वैज्ञानिक समुदाय का मनोबल गिराना है, जिसने महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाई।'
सांसद ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस में कोई उन्हें सावधान करेगा। शायद उन्हें सावधान करने वाला कोई नहीं बचा है, क्योंकि उनके अपने आलाकमान या स्थानीय स्तर पर कोई भी नहीं सोचता कि उनकी सरकार लंबे समय तक टिकेगी। असंतुष्ट गतिविधियों के खिलाफ कोई टीका नहीं है।'