चातुर्मास में जप-तप, स्वाध्याय की वृद्धि और खूब धर्माराधना हो: साध्वीश्री पुण्ययशा
दिव्य ध्वनि के साथ साध्वीश्री का आध्यात्मिक मंगल प्रवेश हुआ

गुरु अयोग्य को योग्य, कौड़ी को हीरा, पापी को पुनीत बनाते हैं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तेरापंथी सभा आरआर नगर के तत्वावधान में शनिवार को साध्वी श्री पुण्ययशा जी ने सुबह 11.21 बजे राजराजेश्वरीनगर के तेरापंथ भवन में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश किया।
क्षेत्र में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से विहार कर 'मर्यादा रैली’ के साथ मधुर संगान एवं जयकारों की दिव्य ध्वनि के साथ साध्वीश्री का आध्यात्मिक मंगल प्रवेश हुआ। जुलूस में श्रावक समाज के साथसाथ ज्ञानशाला के बच्चों की उल्लेखनीय उपस्थिति थी।साध्वी श्री पुण्ययशा जी ने आचार्यश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे जीवन की सफलता का रहस्य है गुरुकृपा। गुरु का नाम स्मरण कर जो कार्य किया जाता है उस कार्य में गुरु की शक्ति का नियोजन हो जाता है और यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र संपन्न और सफलता देने वाला होता है।
गुरु अयोग्य को योग्य, कौड़ी को हीरा, पापी को पुनीत बनाते हैं। गुरु कुमति दूर कर सुमति प्रदान करते हैं। गुरु की महिमा बताते हुए साध्वीश्रीजी ने कहा चातुर्मास में तप जप स्वाध्याय की वृद्धि हो, खूब धर्माराधना हो। यह चातुर्मास ऐतिहासिक और उपलब्धि भरा हो।
इस मौके पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डागा, तेयुप के अध्यक्ष विक्रम मेहर, महिला मंडल की अध्यक्ष मंजु बोथरा एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगणों ने साध्वीश्री का स्वागत किया।
अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने साध्वियों के चातुर्मास हेतु गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आज के दिन को सौभाग्यशाली बताया तथा समग्र श्रावक समाज से अधिक से अधिक आध्यात्मिक लाभ उठाने का आह्वान किया। सभा, तेयुप, तेममं ने आध्यात्मिक भेंट से सजे हुए स्वागत गीत द्वारा साध्वीवृन्द का स्वागत किया।
ज्ञानशाला के बच्चों ने मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रवेश के मौके पर महासभा के प्रकाश लोढ़ा, हीरालाल मालू, बहादुर सेठिया, कंचन छाजेड़, लता बाफना, कमल दुगड़, मधु कटारिया, गांधीनगर सभा के अध्यक्ष पारसमल भंसाली, हनुमन्तनगर की मंजू दक,
यशवंतपुर के सुरेश बरड़िया, राजाजीनगर के अशोक चौधरी, अनिल दक, टी दासरहली से भगवती लाल मांडोत ने चातुर्मासिक प्रवेश की शुभकामना दी। संचालन मंत्री गुलाब बाँठिया नेकिया।
एक अन्य कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा मंत्र दीक्षा कार्यशाला संग मेगा रक्तदान शिविर कार्यक्रम के बैनर का अनावरण साध्वीश्री पुण्ययशाजी के सान्निध्य में सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी व अन्य पदाधिकारियों ने तेरापंथ भवन में किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
