एलन मस्क ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी
क्या ट्रंप को टक्कर देंगे एलन मस्क?

Photo: PixaBay
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी रह चुके एलन मस्क ने घोषणा की है कि उन्होंने एक नई राजनीतिक पार्टी बना ली है, जिसका नाम 'अमेरिका पार्टी' है। उन्होंने दावा किया कि इसका मकसद अमेरिका की 'एक-दलीय प्रणाली' को चुनौती देना है।
बता दें कि उनके द्वारा इस पार्टी की घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद की गई है।एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को पिछले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भारी चंदा दिया था। उन्हें सरकारी दक्षता विभाग का जिम्मा सौंपा गया था। हालांकि जल्द ही उनके और ट्रंप के मतभेद सामने आ गए और एलन मस्क ने अलग राह अपना ली। इस बीच यह भी चर्चा थी कि ट्रंप उनकी नागरिकता रद्द कर देश से निकाल सकते हैं।
अब एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर किए गए एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए लिखा, 'आज, अमेरिका पार्टी का गठन आपको अपनी आज़ादी वापस दिलाने के लिए किया गया है।'
उसी पोस्ट में मस्क ने कहा, '2 से 1 के अनुपात में, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको वह मिल जाएगी! जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है, तो हम एक-पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं।'
इससे पहले एक सर्वेक्षण साझा करते एलन मस्क ने कहा था, 'स्वतंत्रता दिवस यह पूछने का सबसे सही समय है कि क्या आप द्विदलीय (कुछ लोग इसे एकदलीय) प्रणाली से स्वतंत्रता चाहते हैं! क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?'
उस सर्वेक्षण के अनुसार, 65.4 प्रतिशत लोगों ने 'हां' में जवाब दिया, जबकि 34.6 प्रतिशत लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।