अन्नाद्रमुक महासचिव पलानीस्वामी ने मेट्टुपलायम से चुनाव अभियान की शुरुआत की
चुनाव अभियान का शीर्षक था: 'आइए लोगों की रक्षा करें, आइए तमिलनाडु को मुक्ति दिलाएं'
By News Desk
On
Photo: @EPSTamilNadu X account
कोयंबटूर/दक्षिण भारत। अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने सोमवार को तमिलनाडु के मेट्टुपालयम से वर्ष 2026 विधानसभा चुनाव के लिए अपने राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की।
पूर्व मुख्यमंत्री, जो राज्य के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, ने दोहराया कि अथिकादावु-अविनाशी सिंचाई परियोजना का और विस्तार किया जाएगा तथा सभी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इसे क्रियान्वित किया जाएगा।अपना अभियान शुरू करने के बाद थेक्कमपट्टी में किसानों और बुनकरों से बातचीत करते हुए पलानीस्वामी ने कहा, 'हम अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं कि हमारी सरकार किसानों के हितैषी होगी।'
इससे पहले, उन्होंने अपना चुनाव अभियान शुरू करने से पहले वन भद्रकाली अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके चुनाव अभियान का शीर्षक था: 'आइए लोगों की रक्षा करें, आइए तमिलनाडु को मुक्ति दिलाएं।'
About The Author
Latest News
भारत साल 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: एन चंद्रबाबू नायडू 22 Nov 2025 20:12:37
Photo: tdp.ncbn.official FB Page


