जियो ब्लैकरॉक की शानदार एंट्री, पहले एनएफओ में 17,800 करोड़ रु. जुटाए
निवेश परिदृश्य में एक ताकत बनकर उभरने की दिशा में मजबूत कदम

Photo: jioblackrockamc website
मुंबई/दक्षिण भारत। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्रा. लि. ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर में कुल 17,800 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हासिल कर लिया है। कंपनी ने तीन नकद / ऋण म्यूचुअल फंड लॉन्च किए थे। इनमें जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल थे। 90 से ज्यादा संस्थागत निवेशकों और 67,000 से ज्यादा लोगों ने ऑफर अवधि के दौरान इन फंडों में निवेश किया।
बता दें कि जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी दरअसल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ लि. और ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है। 30 जून को शुरू हुआ यह न्यू फंड ऑफर 2 जुलाई को बंद हुआ। यह भारत के नकद / ऋण फंड सेगमेंट में सबसे बड़ा था, जिसने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को देश के 47 फंड हाउसों में से शीर्ष 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया।इस अवसर पर जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, 'संस्थागत और खुदरा निवेशकों के बीच हमारे पहले एनएफओ को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की निवेश फिलोसॉफी, जोखिम प्रबंधन क्षमताओं और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। यह भारत के विकसित हो रहे निवेश परिदृश्य में एक ताकत बनकर उभरने की दिशा में मजबूत कदम है।'
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ की भी शुरुआत की है। ऑनबोर्डिंग को सरल बनाने के लिए इस इनिशिएटिव को डिज़ाइन किया गया है। इसमें ग्राहक जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से मिनटों में निवेश के लिए अपना अकाउंट बना सकता है।
About The Author
Related Posts
Latest News
