तमिलनाडु: वैन और ट्रेन की टक्कर से 3 स्कूली छात्रों की मौत

रेलवे गेटकीपर को गिरफ्तार किया गया

तमिलनाडु: वैन और ट्रेन की टक्कर से 3 स्कूली छात्रों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र: PixaBay

कुड्डालोर/दक्षिण भारत। जिले में मंगलवार को तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वे जिस वैन में यात्रा कर रहे थे, वह एक ट्रेन से टकरा गई। हालांकि, इस घटना के बारे में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण रेलवे ने कहा कि संबंधित लेवल क्रॉसिंग पर तैनात गेटकीपर को निलंबित कर दिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रेलवे ने इस 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' के लिए माफी मांगी है।

रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कहा गया है कि सुबह करीब 7.45 बजे छात्रों को ले जा रही स्कूल वैन ने कुड्डालोर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 170 (एक गैर-इंटरलॉक मानवयुक्त गेट) को पार करने का प्रयास किया और ट्रेन नंबर 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर से टकरा गई।

टक्कर के कारण वैन रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर उछल गई। पुलिस ने बताया कि लोको पायलट ने कुछ दूर जाने के बाद ट्रेन को रोक लिया। टीवी पर दिखाए गए दृश्यों में पीले रंग की स्कूली गाड़ी के क्षतिग्रस्त अवशेष दिखाए गए।

दक्षिणी रेलवे ने कहा कि लेवल क्रॉसिंग बंद थी और वैन चालक ने देरी से बचने के लिए इसे खोलने पर जोर दिया, वहीं चालक और घायल छात्रों में से एक ने दावा किया कि गेट खुला था।

चेन्नई में दक्षिणी रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, 'दुखद रूप से, 3 छात्रों की मौत हो गई और 1 छात्र और ड्राइवर घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल, कुड्डालोर/जेआईपीएमईआर पांडिचेरी (पुडुचेरी) में भर्ती कराया गया है।' 

कुड्डालोर राज्य की राजधानी चेन्नई से लगभग 190 किमी दूर स्थित है। घटना के समय वाहन में चार छात्र और चालक सवार थे। दक्षिण रेलवे ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब वैन पहुंची तो गेट बंद था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download