वायुसेना एथलेटिक्स और मैराथन चैंपियनशिप में योद्धाओं ने दिखाया दम
वायुसेना स्टेशन, जलाहल्ली में हुआ आयोजन
By News Desk
On

चैंपियनशिप 5 जुलाई को संपन्न हुई
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वायुसेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एएफएससीबी) और मुख्यालय प्रशिक्षण कमान के तत्वावधान में 1 से 5 जुलाई तक वायुसेना स्टेशन, जलाहल्ली में वायुसेना एथलेटिक्स और मैराथन चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया।
इसका मकसद वायु योद्धाओं में प्रतिस्पर्द्धात्मक भावना और खेल कौशल को विकसित करना तथा वायुसेना एथलेटिक्स एवं मैराथन टीम के लिए चयन करना था।इस चैंपियनशिप में वायुसेना मुख्यालय और भारतीय वायुसेना की सभी सात कमांडों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल आठ टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक महासंघ (एएफआई) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयोजित की गई तथा सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) द्वारा अपनाई गई।
पांच दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान मैराथन सहित कुल 24 एथलेटिक स्पर्द्धाएं आयोजित की गईं। चैंपियनशिप 5 जुलाई को संपन्न हुई, जिसमें पूर्वी वायु कमान की टीमों ने एथलेटिक चैंपियनशिप और मैराथन जीती।
About The Author
Latest News
13 Jul 2025 13:42:15
Photo: IndianNationalCongress FB page