ईमानदारी की मिसाल: रेलवे पुलिस ने यात्री को 3.2 लाख रुपए से भरा उसका बैग लौटाया
लोकल ट्रेन में रह गया था बैग
By News Desk
On

पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
पालघर/दक्षिण भारत। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने 3.2 लाख रुपए की नकदी से भरा एक बैग ढूंढ़कर उसके मालिक को लौटा दिया, जो इसे एक लोकल ट्रेन में भूल गया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जीआरपी की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अभिषेक शुक्ला (30) शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे चर्चगेट जाने वाली ट्रेन से उतरते समय बोईसर रेलवे स्टेशन पर अपना बैग भूल गए थे। उन्होंने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया।https://twitter.com/grpmumbai/status/1941413408177520968
सफले रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कर्मियों को इसकी सूचना मिल गई और जब ट्रेन वहां पहुंची तो उन्होंने बैग बरामद कर लिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैग शुक्ला को लौटा दिया गया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
About The Author
Related Posts
Latest News

26 Jul 2025 19:34:13
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page