डॉ. मुरुगन ने ईएसआई अस्पताल में कार्डधारकों के लिए पीएमजेएवाई लाभों की शुरुआत की

'केंद्र सरकार ने गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित की है'

डॉ. मुरुगन ने ईएसआई अस्पताल में कार्डधारकों के लिए पीएमजेएवाई लाभों की शुरुआत की

Photo: @DrLMurugan X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार और सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित की है।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्री ने सोमवार को चेन्नई के केके नगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (ईएसआईसीएच) में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के अंतर्गत नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान, मंत्री ने 'स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत’ थीम पर एक कल्याण चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ किया और स्वयं भी चिकित्सा जांच कराई।

मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा अवसंरचना सुविधाओं और चिकित्सा परीक्षण उपकरणों का निरीक्षण किया तथा डॉक्टरों और मरीजों से उपचार के बारे में जानकारी ली। बाद में, ईएसआईसी अस्पताल में मंत्री ने प्रधानमंत्री दिव्यांग व्यक्ति केंद्र के माध्यम से लगभग 100 लोगों को सहायक उपकरण वितरित किए।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर आर्थिक विकास में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों में सभी नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित की है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि देश के बुनियादी ढांचे के विकास और आर्थिक विकास में श्रमिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और प्रधानमंत्री को उनके कल्याण की गहरी चिंता है।

मंत्री ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 10,000 से ज्यादा बाह्य रोगियों का इलाज होता है तथा इसमें भर्ती मरीजों के लिए 1,000 बिस्तर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष 50 अतिरिक्त स्नातकोत्तर चिकित्सा सीटें बनाई गई हैं तथा अस्पताल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उन आम लोगों को उपचार प्रदान करता है, जिनके पास ईएसआई चिकित्सा बीमा नहीं है।

उन्होंने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं, जिसके माध्यम से 60 वर्ष से ज्यादा आयु के निराश्रित दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण लगातार निःशुल्क दिए जाते हैं।

तिरुपुर में हाल में ईएसआई अस्पताल के उद्घाटन का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि श्रीपेरंबदूर में जल्द ही एक और अस्पताल शुरू किया जाएगा। मंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र में देश द्वारा की गई महत्त्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में 20 ईएसआई मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की बीमा कवरेज के साथ सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार तक पहुंच सुनिश्चित की है।

मंत्री ने यह भी बताया कि देशभर में 15,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र सस्ती कीमतों पर दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने मोटापे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सुझाए गए आहार में तेल की खपत को 10 प्रतिशत तक कम करने के महत्त्व पर भी जोर दिया।

मंत्री ने कहा कि आयुष चिकित्सा प्रणालियां विभिन्न रोगों के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं, जिसमें योग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हाल में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर, एक ही स्थान पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने योग किया, जिसने विश्व रिकॉर्ड बनाया।

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा, जो पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सपने को साकार करेगा।

मंत्री डॉ. मुरुगन ने 'एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. कालिदास दत्तात्रेय चव्हाण, चिकित्सा अधीक्षक के पुष्पलता, उपनिदेशक (पीआर) एस करुप्पासामी सहित कई डॉक्टर और आम लोग मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

महान उद्देश्यों के लिए मिला है मनुष्य जीवन: आचार्यश्री विमलसागरसूरी महान उद्देश्यों के लिए मिला है मनुष्य जीवन: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
'मनुष्य का जीवन महान साधनाओं और सिद्धियों के लिए प्राप्त हुआ है'
स्वच्छ भारत: जन आंदोलन की जरूरत
दपरे: गति वृद्धि कार्यक्रम से माल ढुलाई और यात्री परिवहन में हो रहा फायदा
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
कांग्रेस और चिदंबरम वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान बोलता है: शिवराज सिंह चौहान
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
भारत को किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी