बसवनगुड़ी आराधना भवन में धूमधाम से हुआ साधु-साध्वियों का चातुर्मास प्रवेश
पूरे देश से बड़ी संख्या में शामिल हुए गुरुभक्त

दादावाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजराज मालानी ने सभी का स्वागत किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के जिनकुशलसूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट बसवनगुड़ी के तत्वावधान में बसवनगुड़ी स्थित आराधना भवन के प्रांगण में खरतर गच्छाधिपति आचार्य श्रीजिन मणिप्रभसूरीश्वर जी की आज्ञा से आज्ञानुवर्ती मुनिश्री मलयप्रभ सागर जी, मुकुलप्रभ सागर जी व चम्पाकली गच्छ की साध्वीश्री सूर्यप्रभाजी, स्नेहसुरभिजी, पूर्णप्रभाजी की शिष्याएं साध्वीश्री हर्षपूर्णाश्रीजी व मनोरमाश्रीजी का चातुर्मासिक प्रवेश चतुर्विध संघ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
दादावाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजराज मालानी ने सभी का स्वागत किया। महामंत्री कुशलराज गुलेच्छा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह संभवनाथ जैन मन्दिर, वीवीपुरम से महिला मंडल एवं सकल संघ के साथ विराट शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जो बसवनगुड़ी के मार्गों से होती हुई विमलनाथ जिनालय आराधना भवन पहुंची और मन्दिर में प्रभु दर्शन के पश्चात आराधना भवन में मंगल प्रवेश हुआ।प्रवेश के वरघोड़े में युवा वर्ग जोश और उत्साह में झूमते नृत्य करते शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के एनआर रमेश उपस्थित थे, जिनका ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया। ट्रस्ट के प्रवक्ता अरविन्द कोठारी ने संचालन करते बताया कि एनआर रमेश का दादावाड़ी ट्रस्ट को हमेशा सहयोग मिलता है।
प्रचार प्रसार संयोजक ललित डाकलिया ने बताया कि जिनकुशलसूरी जैन महिला संगीत मंडल के सदस्याओं ने गीतिका के माध्यम से संतों का स्वागत किया। साधु साध्वियों को अक्षतों से बधाने (स्वागत करने) और स्वामी वात्सल्य का लाभ गौतम कुमार, पंकज कुमार, महावीर कुमार बाफना परिवार ने लिया।
इस मौके पर गुरुदेव और गुरुवर्याश्री जी ने सभी को आगामी चातुर्मास कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान परमात्मा एवं गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन का लाभ संघमाता इचरजबाई चंपालाल विजयराज डोसी परिवार, संतों को काम्बली अर्पण करने का लाभ भंवरलाल रूपचंद पटवारी परिवार और गुरु पूजन का लाभ नेमीचंद पंकज कुमार श्रीश्रीमाल परिवार ने लिया।
इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ और अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद द्वारा सितम्बर माह में यात्रा संघ की घोषणा भी की गई। प्रवेश के दौरान जिनदत्त कुशल सूरी जैन सेवा, संगीत मंडल, अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद एवं सामायिक मंडल ने व्यवस्थाएं संभाली।
इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बाबूलाल भन्साली, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रांका, कोषाध्यक्ष रणजीत ललवानी, पुखराज कवाड़, धर्मेंद्र संकलेचा के साथ दादावाड़ी ट्रस्ट और ट्रस्ट से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। प्रवेश के मौके पर पूरे भारत वर्ष से गुरु भक्त उपस्थित थे।