1,000 रु. मासिक सहायता योजना का विस्तार किया जाएगा: तमिलनाडु सरकार

अधिक पात्र महिलाओं को शामिल किया जाएगा

1,000 रु. मासिक सहायता योजना का विस्तार किया जाएगा: तमिलनाडु सरकार

Photo: MKStalin FB Page

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि कलैगनार महिला अधिकार योजना के तहत 1,000 रुपए मासिक सहायता का विस्तार किया जाएगा, ताकि अधिक पात्र महिलाओं को इसमें शामिल किया जा सके।

Dakshin Bharat at Google News
विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रहीं विशेष योजनाओं की सूची देते हुए राज्य सरकार ने कहा कि 'नान मुधलवन' योजना के तहत आयोजित नौकरी मेलों के माध्यम से 63,949 छात्रों को रोजगार मिला।

नान मुधलवन (मैं पहला हूं, एक कौशल विकास और रोजगार सुविधा योजना) द्रमुक शासन की प्रमुख पहलों में से एक है।

योजना के तहत 29 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को 30.17 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से कौशल एवं रोजगार केंद्रों से सुसज्जित किया गया है। अब तक इस योजना के तहत 41,38,833 छात्रों और 1,00,960 व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

संयुक्त कैम्पस प्लेसमेंट पहल के माध्यम से 1,01,973 छात्रों को नौकरी के अवसर प्राप्त हुए हैं तथा उयारवुक्कु पाडी (विकास के लिए सीखें) योजना के तहत 77,752 छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश दिलाया गया है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा 15 सितंबर, 2023 को शुरू की गई कलैग्नार मगलिर उरीमाई थित्तम (कलैग्नार की महिला अधिकार योजना) के तहत, 1.15 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में हर महीने सीधे 1,000 रुपए जमा कराए जाते हैं।

सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, 'वर्ष 2023-2024 के लिए 8,123.83 करोड़ रुपए और वर्ष 2024-2025 के लिए 13,721.50 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया। अधिक पात्र महिलाओं को शामिल करने के लिए योजना का विस्तार किया जाएगा।'

मक्कलूदन मुधलवार योजना (मुख्यमंत्री जनता के साथ) के अंतर्गत 14,45,109 आवास स्थल पट्टे प्रदान किए गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download