कर्नाटक: एनआईए ने भाजपा नेता की हत्या के मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

रहमान को एनआईए की टीम ने कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया

कर्नाटक: एनआईए ने भाजपा नेता की हत्या के मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

Photo: NIA

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की नृशंस हत्या की जांच के सिलसिले में पिछले दो साल से फरार चल रहे एक प्रमुख आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि आरोपी अब्दुल रहमान को एनआईए की टीम ने कतर से आने पर केरल के कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया।

इस वर्ष अप्रैल में एनआईए ने रहमान और दो अन्य भगोड़ों सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था, जिससे इस मामले में कुल आरोपपत्र 28 हो गए हैं।

एनआईए ने छह फरार लोगों से जुड़ी सूचना देने वालों पर इनाम भी घोषित किया था। रहमान की गिरफ्तारी पर चार लाख रुपए का इनाम था।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि पीएफआई नेतृत्व के निर्देश पर रहमान ने स्वेच्छा से मुख्य हमलावरों और मामले में शामिल अन्य लोगों को शरण दी थी। हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद वह कतर भाग गया था। 

बयान में कहा गया है कि 26 जुलाई, 2022 को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लिया तालुक के बेल्लारे गांव में पीएफआई सदस्यों ने नेट्टारू की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी।
 
एनआईए ने कहा कि यह हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य लोगों में आतंक पैदा करना तथा समाज में सांप्रदायिक नफरत और अशांति फैलाना था।
 
एनआईए, जिसने 4 अगस्त, 2022 को मामला पुनः दर्ज किया था, बाकी फरार लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download