पटना: गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

संदिग्ध विकास उर्फ ​​राजा (29) कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था

पटना: गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

Photo: @bihar_police X account

पटना/दक्षिण भारत। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के एक प्रमुख संदिग्ध को मंगलवार तड़के पटना के दमरिया घाट इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध विकास उर्फ ​​राजा (29) कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था। हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम गुप्त सूचना के आधार पर विकास की तलाश में देर रात करीब 2.25 बजे दमरिया घाट पहुंची थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिसकर्मियों को देखकर उसने भागने की कोशिश की और गोलीबारी भी की। अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की और वह मारा गया।'
 
उन्होंने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई। घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक चला हुआ और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। ऐसा संदेह है कि शहर के मालसलामी इलाके के निवासी विकास ने खेमका की हत्या में इस्तेमाल हथियार मुहैया कराया था।

पुलिस ने पहले ही बंदूकधारी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान उमेश राय के रूप में हुई है। एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर हत्यारे को किराए पर देने का संदेह है। अधिकारी ने कहा, 'सुपारी हत्यारे को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है। हम समय आने पर और जानकारी साझा करेंगे।'

बता दें कि खेमका की शुक्रवार सुबह शहर के गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सात साल पहले उनके बेटे की हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download