फिर बढ़ेगा तनाव? ईरानी संसद ने आईएईए के साथ सहयोग निलंबित करने को मंजूरी दी
कहा- शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम से कोई नहीं रोक सकता

Photo: iaeaorg FB Page
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी संसद ने भारी मतदान के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सहयोग के निलंबन को मंजूरी दे दी।
संसद के आज के खुले सत्र में, सरकार को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग निलंबित करने की आवश्यकता वाली योजना की सामान्य रूपरेखा पर विचार के दौरान, सांसदों ने योजना पर सहमति व्यक्त की। इसके पक्ष में 221 मत पड़े, विपक्ष में कोई मत नहीं पड़ा। सत्र में उपस्थित कुल 223 प्रतिनिधियों में से एक ने मतदान में भाग नहीं लिया।मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह फैसला संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होने पर कई ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों के बाद लिया गया। इजराइल ने 13 जून को ईरान पर धावा बोला था। इसके बाद अमेरिका ने हस्तक्षेप किया और रविवार तड़के नतांज, फोर्डो और इस्फ़हान में तीन परमाणु स्थलों पर हवाई हमले हुए।
ईरान ने कहा है कि वह अपनी संप्रभुता, हितों और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प सुरक्षित रखता है। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने घोषणा की है कि यह हमला परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) का उल्लंघन है और यह उसके शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को विकसित करने से नहीं रोकेगा।
पड़ोसियों से टकराव का कोई इरादा नहीं: राष्ट्रपति
कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के मिसाइल हमले को अमेरिकी सैन्य आक्रमण का अपरिहार्य जवाब बताते हुए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इस बात पर जोर दिया कि तेहरान का पड़ोसी, क्षेत्रीय और मुस्लिम देशों में अपने भाइयों से टकराव का कोई इरादा नहीं है।
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पेजेशकियन ने इस्लामी देशों के विभाजन को इजराइली शासन और अमेरिका द्वारा रची गई एक भयावह साजिश बताया।
राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि पश्चिम एशिया क्षेत्र के नेताओं की बुद्धिमत्ता के कारण यह षड्यंत्र सफल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय नेता सहयोग के माध्यम से युद्ध और संघर्ष से मुक्त, प्रगति, शांति और सौहार्द से भरा क्षेत्र बना सकते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
