पूर्व मिस पुड्डुचेरी सैन राचेल ने आत्महत्या की!
प्रशंसकों में शोक की लहर
Photo: san_rechal_official Insta account
पुड्डुचेरी/दक्षिण भारत। पूर्व मिस पुड्डुचेरी सैन राचेल (26) ने कथित तौर पर बड़ी संख्या में बीपी की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोकप्रिय मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सैन राचेल ने कथित तौर पर अवसाद और वित्तीय तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह भी बताया कि उनके पिता ने उन्हें आर्थिक मदद देने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद, मॉडल ने यह कदम उठाया और बड़ी संख्या में बीपी की गोलियाँ खा लीं।मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सैन राचेल ने को पहले एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। बाद में उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बात को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि ये मॉडल भारी आर्थिक तंगी में थीं और उन्होंने अपने पेशेवर कामों के लिए धन जुटाने के लिए हाल में गहने गिरवी रखे थे।
यह भी कहा जा रहा है कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मॉडल ने लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। बता दें कि राचेल की हाल में शादी भी हुई थी। ऐसे में तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं।
राचेल द्वारा यह कदम उठाए जाने से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


