ट्रंप का बड़बोलापन बेकाबू, भारत-पाक संघर्ष के बारे में किया विचित्र दावा

रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित रात्रिभोज में बोले ट्रंप

ट्रंप का बड़बोलापन बेकाबू, भारत-पाक संघर्ष के बारे में किया विचित्र दावा

Photo: @WhiteHouse YouTube Channel

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दावा किया कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान 'पांच जेट मार गिराए गए'। उन्होंने एक बार फिर अपने इस दावे को दोहराया कि उनके हस्तक्षेप के बाद लड़ाई रुक गई थी।

Dakshin Bharat at Google News
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या जेट दोनों देशों में से किसी एक ने खोए हैं या फिर वे दोनों पक्षों के संयुक्त नुकसान की बात कर रहे थे।

संघर्ष समाप्त करने के ट्रंप के दावे को लगभग खारिज करते हुए, नई दिल्ली यह कहती रही है कि दोनों पक्षों ने अमेरिका की मध्यस्थता के बिना अपनी सेनाओं के बीच सीधी बातचीत के बाद अपनी सैन्य कार्रवाइयां रोकी हैं। 

रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान व्हाइट हाउस में बोलते हुए, ट्रंप ने कहा, 'आपके पास भारत, पाकिस्तान थे, जो जा रहे थे... वास्तव में, विमानों को हवा में मार गिराया जा रहा था... चार या पांच। लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में पांच जेट मार गिराए गए थे ... यह बदतर और बदतर होता जा रहा था, है ना?'
 
उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा था कि ये दोनों गंभीर परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं।'

ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान इस पर आगे-पीछे हो रहे थे, और यह मामला बढ़ता ही जा रहा था। और हमने इसे व्यापार के ज़रिए सुलझा लिया। हमने कहा, आप लोग व्यापार समझौता करना चाहते हैं। अगर आप हथियार और शायद परमाणु हथियार फेंकते रहेंगे तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे। दोनों ही बहुत शक्तिशाली परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं।'

उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने छह महीने में इतनी उपलब्धियां हासिल कर लीं, जितनी कोई भी अन्य प्रशासन आठ वर्षों में हासिल नहीं कर सकता।

ट्रंप ने कहा, 'मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हमने बहुत सारे युद्ध रोके, बहुत सारे युद्ध। और ये गंभीर युद्ध थे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस 'वोट चोरी' को कामयाब नहीं होने देगी: सिद्दरामय्या कांग्रेस 'वोट चोरी' को कामयाब नहीं होने देगी: सिद्दरामय्या
Photo: @siddaramaiah X account
सऊदी-पाक रक्षा समझौता भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है: कांग्रेस
'वोट चोरी' मुद्दा: डीके शिवकुमार ने किया राहुल का समर्थन- 'लोग पारदर्शिता और निष्पक्षता के हकदार'
भगवान विष्णु की मूर्ति के मामले में टिप्पणी के बाद सीजेआई बोले- 'सभी धर्मों का सम्मान करता हूं'
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब- 'कोई भी वोट ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता'
राहुल गांधी का आरोप- 'मुख्य निर्वाचन आयुक्त लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहे हैं'
पाकिस्तान पर हमले को सऊदी अरब पर भी हमला माना जाएगा?