अगली कैबिनेट बैठक में 'बेंगलूरु भगदड़' रिपोर्ट पर चर्चा होगी: सिद्दरामय्या
मंत्रियों को इसका सार दे दिया गया है

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शुक्रवार को कहा कि 4 जून को बेंगलूरु में हुई भगदड़ की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित एक सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट पर अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी।
रिपोर्ट के निष्कर्षों को साझा करने के लिए तैयार नहीं होते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रियों को अगली कैबिनेट बैठक से पहले अध्ययन के लिए इसका सार दे दिया गया है।उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जॉन माइकल कुन्हा की अध्यक्षता वाले आयोग ने 11 जुलाई को सिद्दरामय्या को दो खंडों वाली रिपोर्ट सौंपी। इसे गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान उनके समक्ष रखा गया।
सिद्दरामय्या ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'इस पर अभी तक कैबिनेट में चर्चा नहीं हुई है। कुन्हा समिति की रिपोर्ट कल कैबिनेट को सौंप दी गई। रिपोर्ट का सार सभी मंत्रियों को दे दिया गया है। वे इसका अध्ययन करेंगे और अगली कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।'
रिपोर्ट के निष्कर्षों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मीडिया ने कुछ बातें रिपोर्ट की हैं... मैं अगली कैबिनेट बैठक के बाद इस बारे में बात करूंगा।'
भगदड़ 4 जून को बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई थी, जहां आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। उस घटना में ग्यारह लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे।