भाजपा-जद (एस) का कांग्रेस पर हमला- कर्नाटक में 'रणदीप रूल'!

सुरजेवाला को 'सुपर सीएम' बताया

भाजपा-जद (एस) का कांग्रेस पर हमला- कर्नाटक में 'रणदीप रूल'!

फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के प्रभारी एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कई मंत्रियों के साथ एक-एक करके बैठकें जारी रखीं, वहीं विपक्षी भाजपा और जद (एस) ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'सुपर सीएम' कहा।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राज्य में 'रणदीप रूल' लागू हो गया है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने दावा किया कि कांग्रेस आलाकमान, जो मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या पर पूरी तरह से विश्वास खो चुका है, ने कर्नाटक में 'रणदीप रूल' लागू कर दिया है।

सुरजेवाला की मंत्रियों के साथ आमने-सामने की बैठकों का बुधवार को तीसरा दिन था। बताया जा रहा है कि इन बैठकों का उद्देश्य उनकी शिकायतों को समझना, उनके कामकाज का आकलन करना और पार्टी विधायकों द्वारा मंत्रियों के खिलाफ की गई शिकायतों का समाधान करना है।

इससे पहले, एआईसीसी महासचिव ने राज्य में पार्टी विधायकों के साथ दो दौर की व्यक्तिगत बैठकें की थीं।

अशोक ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में पूछा, 'क्या राज्य में रणदीप रूल लागू है? क्या गुरुवार की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता भी सुरजेवाला करेंगे?'

उन्होंने दावा किया, 'कांग्रेस आलाकमान, जो लॉटरी वाले मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या पर से पूरी तरह विश्वास खो चुका है, ने कर्नाटक में रणदीप रूल लागू कर दिया है।'

उन्होंने कहा, 'इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर केपीसीसी कार्यालय और पांच सितारा होटलों में असंतुष्ट विधायकों की शिकायतें सुनने और मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने वाले सुरजेवाला गुरुवार को विधान सौधा में होने वाली कैबिनेट बैठक में आएं और खुद इसकी अध्यक्षता करें।'

अशोक ने आरोप लगाया, 'मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को विधायकों का समर्थन नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास किसी को भी मुख्यमंत्री नियुक्त करने का अधिकार नहीं है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download