नामीबिया अफ्रीका में एक 'मूल्यवान और विश्वसनीय साझेदार' है: मोदी
यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है

Photo: @narendramodi X account
विंडहोक/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत नामीबिया के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहता है, जो अफ्रीका में एक 'मूल्यवान और विश्वसनीय साझेदार' है। वे पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में यहां पहुंचे हैं।
यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है तथा भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है।नामीबिया की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं व्यापार मंत्री सेल्मा अशीपाला-मुसावी ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यहां आगमन पर उनका पारंपरिक स्वागत किया गया।
यात्रा के दौरान, वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और नामीबियाई संसद को संबोधित करेंगे।
https://twitter.com/narendramodi/status/1942821324071600582
मोदी ने एक्स पर लिखा, 'थोड़ी देर पहले विंडहोक पहुंचा। नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह से मिलने और आज नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।'
विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह के निमंत्रण पर नामीबिया की यात्रा कर रहे हैं। मोदी की पांच देशों घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा से पहले यह जानकारी दी गई।
About The Author
Related Posts
Latest News
