दिल्ली के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
तीन दिन में ऐसी 10 घटनाएं

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ईमेल के जरिए मिली बम की धमकी से बुधवार सुबह दिल्ली के पांच निजी स्कूलों में दहशत फैल गई, जिसके बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर को तुरंत खाली करा लिया।
यह लगातार तीसरा दिन था जब राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षण संस्थानों को बम की धमकियां मिलीं, जबकि पिछले दो दिनों में ये धमकियां झूठी साबित हुई थीं।अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल सुबह 5.26 बजे अग्निशमन विभाग को मिला। वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह 6.30 बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे यह धमकी भरा ईमेल मिला।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की गहन जांच की गई है और अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
अभिभावकों को भेजे गए एक ईमेल में स्कूल अधिकारियों ने कहा, 'सुबह बम की धमकी मिलने के कारण और पुलिस की सलाह के अनुसार, सरदार पटेल विद्यालय आज बंद रहेगा। बम निरोधक दस्ता परिसर की पूरी तरह से जांच कर रहा है।'
सेंट थॉमस स्कूल के लिए यह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी धमकी थी। शहर के नौ स्कूलों को कुल मिलाकर 10 बम धमकी भरे ईमेल मिले हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
