अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु के घर में जश्न का माहौल

अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला

सांकेतिक चित्र: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार दोपहर को धरती पर लौट आए। वे 18 दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए थे। वे ग्रेस यान से लौटे हैं। उन्होंने प्रशांत महासागर में लैंडिंग की है।

Dakshin Bharat at Google News
लखनऊ में उनका परिवार उनके लिए प्रार्थना कर रहा था कि वे बिना किसी परेशानी के उतरें। उनके घर पर जश्न मनाया जा रहा है। त्रिवेणी नगर क्षेत्र में स्थित उनके परिवार के घर को रोशनी से सजाया गया है और घर के बाहर उनके उपनाम 'शक्स' के पोस्टर लगे हैं। उनकी मां आशा शुक्ला और बहन सुचि शुक्ला को शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा पर बधाई देने वाली फोन कॉल मिल रही हैं।

शुभांशु शुक्ला और वाणिज्यिक एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य लोगों ने मंगलवार को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में पृथ्वी पर वापस लौटने के लिए तैयारी की थी। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों के प्रवास के बाद यह 22.5 घंटे की यात्रा थी।

ड्रैगन 'ग्रेस' अंतरिक्ष यान, शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिटसन, तथा मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हुआ।

एक्सिओम-4 मिशन के ट्रांसपोर्टर स्पेसएक्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, 'ड्रैगन और एक्सिओम_स्पेस एक्स-4 चालक दल पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने और कल प्रातः 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार अपराह्न 3:01 बजे) सैन डिएगो के तट पर उतरने के लिए तैयार हैं।'

शुभांशु ने आईएसएस पर पूरे किए 7 प्रयोग

इसरो ने बताया कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सभी सात सूक्ष्मगुरुत्व प्रयोगों और अन्य नियोजित गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिससे एक्सिओम-4 मिशन में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।

इसमें कहा गया है कि टार्डिग्रेड्स के भारतीय प्रकार, मायोजेनेसिस, मेथी और मूंग के बीजों का अंकुरण, साइनोबैक्टीरिया, सूक्ष्म शैवाल, फसल के बीज और वॉयेजर डिस्प्ले पर प्रयोग योजना के अनुसार पूरे हो गए हैं।

13 जुलाई को, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अभियान 73 के चालक दल के सदस्य, आईएसएस से एक्सिओम-4 मिशन चालक दल के प्रस्थान से पहले विदाई समारोह के लिए इसरो के गगनयात्री सहित एक्सिओम-4 चालक दल के सदस्यों में शामिल हुए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download