टाटा मोटर्स ने बीएमटीसी को 148 आधुनिक स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी शुरू की

शहर में पहले से 921 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं

टाटा मोटर्स ने बीएमटीसी को 148 आधुनिक स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी शुरू की

टाटा स्टारबस ईवी को शहर में ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टाटा मोटर्स ने सोमवार को बीएमटीसी के लिए और 148 आधुनिक टाटा स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की। शहर में पहले से 921 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। नई बसों के शामिल होने से पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। इन बसों का संचालन और देखभाल 12 साल के अनुबंध के तहत टाटा मोटर्स की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
बसों को कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामालिंगा रेड्डी और बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक रामचंद्रन आर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कर्नाटक सरकार और बीएमटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

रामचंद्रन ने कहा, 'ये बसें बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और लोगों को आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव देती हैं। हमें टाटा मोटर्स से 148 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की खुशी है। नई बसें बेंगलूरु में ज्‍यादा बड़े नेटवर्क के साथ और अधिक लोगों को सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल और बेहतर यात्रा का विकल्प देंगी।'

टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी लि. एंड कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और हेड आनंद एस ने कहा, 'हमें गर्व है कि बीएमटीसी ने न सिर्फ हमारे उत्पादों पर, बल्कि दो साल में छह करोड़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने और हमेशा समय पर चलने की हमारी क्षमता पर भरोसा दिखाया है। हम नई तकनीक, बेहतर सेवा और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन के उनके लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

टाटा स्टारबस ईवी को शहर में ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, जो बेहतरीन आराम, सुरक्षा और हमेशा समय पर चलने की गारंटी देता है। इस आधुनिक इलेक्ट्रिक बस में नई जनरेशन का इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन और एक इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। इसका लो-फ्लोर डिज़ाइन और 35 यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करती हैं। यह बस प्रदूषण नहीं फैलाती, जिससे बेंगलूरु की हवा साफ रखने में बड़ा योगदान मिला है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download