ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ही व्यापार समझौते के संकेत दिए
कहा- अमेरिका की पहुंच भारतीय बाजार तक होगी
Photo: WhiteHouse FB Page
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित अंतरिम व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इस पर जल्द ही मुहर लग सकती है।
ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित सौदे से अमेरिकी कंपनियों को अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच व्यापार समझौते के अनुरूप भारतीय बाजार तक अधिक पहुंच मिल सकेगी। भारत और अमेरिका मुख्य रूप से टैरिफ को 20 प्रतिशत से नीचे रखने के लिए व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने इंडोनेशिया के साथ समझौता किया है ... हमें इंडोनेशिया में पूरी पहुंच प्राप्त है।'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन कुछ अन्य व्यापार समझौतों की घोषणा करने जा रहा है और इस संदर्भ में उन्होंने भारत का भी उल्लेख किया। ट्रंप ने कहा कि व्यापार समझौते के तहत इंडोनेशिया अमेरिका को अपने देश तक पहुंच प्रदान कर रहा है, जो हमें पहले कभी नहीं मिली थी।
उन्होंने कहा, 'यह शायद इस समझौते का सबसे बड़ा हिस्सा है ... भारत मूलतः इसी दिशा में काम कर रहा है। हमें भारत तक पहुंच मिल जाएगी।'
वॉशिंगटन ने पहले ही कई देशों को पत्र भेजकर पारस्परिक टैरिफ दरों का विवरण साझा किया है जो 1 अगस्त से लागू होंगी।


