स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन

उन्होंने कहा कि जनता द्रमुक शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है

स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन

Photo: @DrLMurugan X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर गुरुवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि द्रमुक विज्ञापन 'कंपनी' की अगली रिलीज तमिलनाडु में एक सुर में है। द्रमुक सदस्यों ने घर जाने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता चुनावों में 'क्रूर द्रमुक' शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

मोदी के नेतृत्व को सराहा

मंत्री ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब नेतृत्व बोलता है तो ऊर्जा क्षेत्र सुनता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत का तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन क्षेत्र उल्लेखनीय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। राज्य इस परिवर्तन में भागीदार और हितधारक के रूप में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि ऊर्जा वार्ता 2025 में, सभी राज्यों के मंत्री और अधिकारी तेल और गैस कंपनियों के ग्लोबल सीईओ, तकनीकी सलाहकार, उद्योगों के नेतृत्वकर्ता और राय निर्माताओं के साथ भारत मंडपम में एकत्रित हुए हैं, ताकि वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े बोली के दौर ओएएलपी राउंड एक्स को आगे बढ़ाया जा सके, जहां भारत द्वारा 1,91,000 वर्ग किलोमीटर अन्वेषण ब्लॉकों की बोली लगाई जा रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download