वी-गार्ड ने एयरविज़ सीरीज़ लॉन्च की
स्टाइलिश बीएलडीसी पंखे पेश किए
सीलिंग पंखों की अत्याधुनिक रेंज
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स में अग्रणी ब्रांड वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एयरविज़ सीरीज़ पेश की है। यह ऊर्जा-कुशल बीएलडीसी सीलिंग पंखों की अत्याधुनिक रेंज है। इसे भारतीय घरों में आराम, सुविधा और स्टाइल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इसमें चार मॉडल एयरविज़ लाइट, एयरविज़ प्राइम, एयरविज़ प्लस और एयरविज़ एन शामिल हैं। इनमें से हर एक को विभिन्न लाइफ स्टाइल जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।इस अवसर पर वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लि. के प्रबंध निदेशक मिथुन चिट्टिलापिल्ली ने कहा, 'एयरविज़ बीएलडीसी पंखे का लॉन्च हमारे उपभोक्ताओं के लिए अधिक ऊर्जा-कुशल घर बनाने की दिशा में वी-गार्ड की यात्रा में महत्त्वपूर्ण मुकाम है। वी-गार्ड में, हम उच्च प्रदर्शन वाले, शानदार प्रॉडक्ट्स की पेशकश करके इस बदलाव का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक एवं सीओओ रामचंद्रन वी ने कहा, 'वी-गार्ड में, हमारा ध्यान हमेशा मूल्य-आधारित नवाचारों पर रहा है, जो बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। एयर विज़ सीरीज़ इसी दृष्टिकोण का प्रमाण है।'


