जिनशासन के सितारे गढ़ने की पहल 'गुड लक अकाउंट योजना' लॉन्च

यह योजना विशेष रूप से 4 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए तैयार की गई है

जिनशासन के सितारे गढ़ने की पहल 'गुड लक अकाउंट योजना' लॉन्च

10 से 100 तक के पॉइंट तय किए गए हैं

चेन्नई/दक्षिण भारत। श्री ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली एवं तमिलनाडु प्रांतीय जैन कॉन्फ्रेंस के मार्गदर्शन से तमिलनाडु राष्ट्रीय एवं प्रांतीय युवा शाखा द्वारा चातुर्मास 2025 के शुभ अवसर पर बच्चों को धार्मिक नियमों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘गुड लक अकाउंट योजना’ का शुभारंभ किया गया।
 
यह योजना विशेष रूप से 4 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए तैयार की गई है। इस अभिनव पहल के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न धार्मिक नियमों जैसे सामायिक, प्रतिक्रमण, अभिवादन, रात्रिभोजन त्याग आदि के पालन पर पूर्व निर्धारित पॉइंट कूपन प्रदान किए जाएंगे। 

Dakshin Bharat at Google News
हर नियम के अनुसार 10 से 100 तक के पॉइंट तय किए गए हैं। बच्चों के द्वारा इन नियमों का नियमित पालन किए जाने पर उनके खाते में पॉइंट्स जोड़े जाएंगे। योजना की समाप्ति पर सबसे अधिक पॉइंट्स अर्जित करने वाले बच्चों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।

फिलहाल यह योजना चेन्नई के तीन प्रमुख स्थाना एएमकेएम, साहुकारपेट जैन भवन और वडपलनी पर चातुर्मास समिति की तत्वाधान में शुरू की गई है। युवा अध्यक्ष मनीष रांका जैन ने इस योजना को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित युवा सदस्यों की टीमों का गठन किया गया है, जो उत्साहपूर्वक सेवा कार्य में जुटी हैं।
 
आशीष रांका, धीरज चोरड़िया, आनंद बलेचा, संजय सेठिया, गौतम लोढ़ा, विनोद गुंदेचा, शांतिलाल गुगलिया, महेंद्र सेठिया, अजितराज कोठारी, सुरेश लोढ़ा, पवन बरलोटा, पदम कटारिया, राकेश बरलोटा, सिद्धार्थ रुनवाल, हरीश खारीवाल, आदि सदस्य का सहयोग रहा। 

यह योजना बच्चों के लिए न केवल एक धार्मिक प्रयोग है, बल्कि उन्हें अनुशासन, मूल्य और आत्मिक उन्नति की ओर भी प्रेरित करती है। जैन समाज में इसे एक अनूठी और प्रशंसनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download