आधार कार्ड वालों के लिए रेलवे ने कर दिया बड़ी सुविधा का ऐलान
एक परिपत्र में मंत्रालय ने दी जानकारी

Photo: Indian Railways X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रेल मंत्रालय ने एक महत्त्वपूर्ण घोषणा में कहा है कि 1 जुलाई से सिर्फ आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही तत्काल योजना के तहत टिकट बुक कर पाएंगे।
एक परिपत्र में मंत्रालय ने सभी क्षेत्रों को सूचित किया कि यह निर्णय 'सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि तत्काल योजना का लाभ आम अंतिम उपयोगकर्ताओं को मिले।'मंत्रालय ने कहा, '1 जुलाई से तत्काल योजना के तहत टिकट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे।'
इसके बाद, 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।
परिपत्र में आगे कहा गया है, 'तत्काल टिकट भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए केवल सिस्टम-जनरेटेड ओटीपी के प्रमाणीकरण के बाद ही उपलब्ध होंगे, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। इसे भी 15 जुलाई तक लागू किया जाएगा।'
परिपत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को तत्काल बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।
About The Author
Related Posts
Latest News
