बालमन को जैसा रूप देना चाहे, दिया जा सकता है: कमल मुनि कमलेश

'हम चाहे जैसा उसका आकर देखकर निर्माण कर सकते हैं'

बालमन को जैसा रूप देना चाहे, दिया जा सकता है: कमल मुनि कमलेश

'वीर अभिमन्यु मां के गर्भ में ही चक्रव्यूह के संस्कार ले लिए'

चेन्नई/दक्षिण भारत। यहां साहुकारपेट भवन में 12 जुलाई को राष्ट्रसंत कमल मुनि जी कमलेश ने तमिलनाडु जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करके कहा कि गीली मिट्टी को चाहे जैसा आकार प्रदान किया जा सकता, सूखने के बाद संभावनाएं समाप्त हो जाती है असंभव है। इसी प्रकार बाल कोमल मन को हम चाहे जैसा उसका आकर देखकर निर्माण कर सकते हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि यह बालक है क्या समझता है छोटा है नादान है इस प्रकार की धारणा बनाना सबसे बड़ी अज्ञान दशा है। जबकि वहीं उसकी निर्माण की सही अवस्था होती है। उन्होंने कहा कि वीर अभिमन्यु मां के गर्भ में ही चक्रव्यूह के संस्कार ले लिए, आज विज्ञान भी सिद्ध कर रहा है कि मां के गर्भ में ही बच्चों के शरीर के साथसाथ संस्कार और विचारों का निर्माण भी होता है। माता-पिता जितने संस्कारी चरित्रवान होंगे उतना ही संतान का भविष्य उज्ज्वल बनेगा। 

उन्होंने कहा, पूत सपूत तो क्यों धन संचय और पुत्र कपुत्र तो क्यों धन संचय। माली जिस प्रकार पौधे की देखभाल करके बाद करता है और इतनी मेहनत समय संस्कार देने के लिए सबको मेहनत करनी पड़ेगी। तभी परिवार समाज और देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।

जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली युवा शाखा तमिलनाडु की ओर से ‘गुड लक अकाउंट’ पूरे चेन्नई में बच्चों को संस्कारित करने के लिए चालू किया है। मुख्य अतिथि सुरेश लुणावत एवं अध्यक्षता संजय पीचा ने की। इसे मनीष रांका, आनंद सालेचा, महेंद्र सेठिया, अजीत कोठारी, राकेश बरलोटा, आशीष रांका, धीरज चोरड़ीया और दिलीप गदिया ने लॉन्च किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गारंटी योजनाओं से राज्य का विकास और लोगों को सशक्त करना हमारा संकल्प: सिद्दरामय्या गारंटी योजनाओं से राज्य का विकास और लोगों को सशक्त करना हमारा संकल्प: सिद्दरामय्या
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शनिवार को कहा कि हमारा संकल्प है कि हर किसी को, चाहे वह...
यह मोदी के नेतृत्व में बदलता भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है: जेपी नड्डा
तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं: डॉ. एल मुरुगन
ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा: सेना प्रमुख
भूख से ज्यादा खाना जहर के समान: कमलमुनि कमलेश
जिन शासन के एक वीर सेनानी थे आचार्यश्री आनंद ऋषि: साध्वीश्री इंदुप्रभा
धर्म का प्रारंभ दान से ही होता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी