दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
पुलिस, खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम तीन स्कूलों को सोमवार सुबह बम की धमकी मिली, जिनमें दो सीआरपीएफ स्कूल और एक नेवी चिल्ड्रन स्कूल शामिल हैं। धमकी को बाद में अधिकारियों ने 'फर्जी' घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि ये धमकियां सोमवार तड़के सेक्टर 16, द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूलों तथा चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल को ईमेल के जरिए भेजी गईं। बाद में अधिकारियों ने स्कूल परिसर की गहन जांच की और धमकी को अफवाह बताया, क्योंकि वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि हर स्कूल में एक-एक दमकल गाड़ी भेजी गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, 'अग्निशमन विभाग समेत कई एजेंसियों द्वारा गहन जांच के बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया।'
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, ‘सोमवार सुबह द्वारका उत्तर पुलिस थाने को पीसीआर कॉल मिली जिसमें सीआरपीएफ स्कूल में बम होने की सूचना दी गई।'
उन्होंने कहा, 'इलाके को तुरंत घेर लिया गया। स्थानीय पुलिस, खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और उचित जांच की।'
साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं। स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
डीसीपी (रोहिणी) राजीव रंजन ने कहा, 'हमें सुबह करीब 8 बजे स्कूल से एक कॉल आई। प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया।'
About The Author
Related Posts
Latest News
