'सेमीकॉन इंडिया 2025' के लिए विजिटर रजिस्ट्रेशन शुरू
'बिल्डिंग द नेक्स्ट सेमीकंडक्टर पावरहाउस' होगी थीम

भारत की क्षमताओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सेमी और इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) ने 'सेमीकॉन इंडिया 2025' के लिए विजिटर रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की है। यह ग्लोबल सेमीकंडक्टर ट्रेंड्स और भारत के लोकल इकोसिस्टम विकास को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम है।
बता दें कि 'सेमीकॉन इंडिया' 2 से 4 सितंबर तक यशोभूमि (भारत अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर), नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में 'बिल्डिंग द नेक्स्ट सेमीकंडक्टर पावरहाउस' थीम के तहत माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में भारत की बढ़तीं क्षमताओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा यह कार्यक्रम नीति, उद्योग, शिक्षा और निवेश को लेकर उच्च प्रभाव वाले मंच के रूप में काम करेगा। इसमें 18 देशों / क्षेत्रों की 300 से ज्यादा कंपनियां संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन का प्रदर्शन करेंगी।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन को ग्लोबल सीएक्सओ और विशेषज्ञ वक्ता संबोधित करेंगे। इसके अलावा वर्कफोर्स डवलपमेंट पैविलियन, स्टार्टअप पैविलियन, 7 कंट्री राउंड टेबल्स और बी2बी फोरम्स, ट्रेनिंग और कौशल उन्नयन कार्यक्रम भी खास आकर्षण होंगे।
सेमी के अध्यक्ष एवं सीईओ अजित मनोचा ने कहा, 'सेमी के पास हमारे प्रमुख सेमीकॉन प्रदर्शनियों और कार्यक्रमों के जरिए ग्रीनफील्ड देशों में सेमीकंडक्टर इको सिस्टम के विस्तार को सक्षम करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है।'
About The Author
Related Posts
Latest News
