जिसमें अपनी मेहनत लगती है, वही अपनी यात्रा होती है: डॉ. समकित मुनि

'इस संसार में सैकड़ों यात्राएँ हैं'

जिसमें अपनी मेहनत लगती है, वही अपनी यात्रा होती है: डॉ. समकित मुनि

'ज्ञानी सदा कहते हैं कि अगर तुम बड़े बने हो तो कार्य भी बड़े करो'

चेन्नई/दक्षिण भारत। यहां पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम जैन मेमोरियल ट्रस्ट में डॉ. समकित मुनिजी म.सा. ने शनिवार को अपने प्रवचन में कहा जिसमें अपनी मेहनत और प्रयास लगते हैं, वही हमारी सच्ची यात्रा होती है। इस संसार में सैकड़ों यात्राएँ हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
मधुबन की यात्रा है तो पतझड़ की भी यात्रा है। लेकिन जीवन में कुछ कर सको या न कर सको, समकित यात्रा जरूर करना। ‘परदेसी’ की कथा को आगे बढ़ाते हुए मुनिश्री ने बताया कि वह एक बहुत बड़ा राजा था, लेकिन उसने बड़े होने के कर्तव्यों को नहीं निभाया। 

ज्ञानी सदा कहते हैं कि अगर तुम बड़े बने हो तो कार्य भी बड़े करो, क्योंकि यह जीवन बार-बार बड़ा नहीं बनाता। यदि कोई बड़ा बनकर खड़ा हो जाए लेकिन व्यवहार में प्रेम न हो, तो उसकी महानता खो जाती है। श्रेष्ठ बनना हमारा काम है - मनुष्य होकर भी कोई श्रेष्ठ बन सकता है, और मनुष्य होकर भी नीचता की ओर जा सकता है। श्रेष्ठता केवल अच्छे कार्यों से प्राप्त होती है, पद और स्थान से नहीं। 

उन्होंने आगे कहा कि बिना ऊँचे पद पर हुए भी कोई श्रेष्ठ बन सकता है, और बिना किसी विशेष पहचान के भी सच्चे कर्म करके महानता हासिल की जा सकती है। पंजाब से जयवंत मुनिजी म.सा. की माताश्री भी इस प्रवचन में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर संचालन विनयचंद पावेचा ने किया। संस्था के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तालेड़ा, उपाध्यक्ष मिठालाल पगारिया, कोषाध्यक्ष महावीरचंद कोठारी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को सुरक्षा बलों ने किया ढेर पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
Photo: ADGPI
कांग्रेस और चिदंबरम वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान बोलता है: शिवराज सिंह चौहान
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
भारत को किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी
वियतनामी सैनिकों के शौर्य की गाथा और युद्ध की भयावहता की कहानी कहता हो ची मिन्ह स्थित युद्ध अवशेष संग्रहालय
बिहार का एक गैंगस्टर उप्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर
सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति स्वस्थ होता है: साध्वीश्री पुण्ययशा