26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को लगा झटका, न्यायिक हिरासत इस तारीख तक बढ़ी
उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया
By News Desk
On

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी।
विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने यह आदेश तब पारित किया, जब राणा को पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।राणा 26/11 के मुख्य षड्यंत्रकारी अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय द्वारा 4 अप्रैल को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ पुनर्विचार याचिका खारिज करने के बाद उसे भारत लाया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में राणा के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। अदालत 13 अगस्त को इस पूरक आरोपपत्र पर विचार करेगी।
अदालत 15 जुलाई को राणा द्वारा अपने परिवार से टेलीफोन पर बात करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी।
26 नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने समुद्री मार्ग से भारत की वित्तीय राजधानी में घुसने के बाद, एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमले करके उत्पात मचाया था।
About The Author
Related Posts
Latest News

13 Aug 2025 15:06:56
छात्राओं ने सैनिकों को राखियां बांधीं