26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को लगा झटका, न्यायिक हिरासत इस तारीख तक बढ़ी

उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया

26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को लगा झटका, न्यायिक हिरासत इस तारीख तक बढ़ी

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी।

Dakshin Bharat at Google News
विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने यह आदेश तब पारित किया, जब राणा को पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।
 
राणा 26/11 के मुख्य षड्यंत्रकारी अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय द्वारा 4 अप्रैल को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ पुनर्विचार याचिका खारिज करने के बाद उसे भारत लाया गया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में राणा के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। अदालत 13 अगस्त को इस पूरक आरोपपत्र पर विचार करेगी।

अदालत 15 जुलाई को राणा द्वारा अपने परिवार से टेलीफोन पर बात करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी।

26 नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने समुद्री मार्ग से भारत की वित्तीय राजधानी में घुसने के बाद, एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमले करके उत्पात मचाया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

स्कूली बच्चों ने बनासवाड़ी सैन्य छावनी में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाया स्कूली बच्चों ने बनासवाड़ी सैन्य छावनी में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाया
छात्राओं ने सैनिकों को राखियां बांधीं
केरल: डेटिंग ऐप पर एलजीबीटीक्यू+ लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
बेंगलूरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को दान में 1 करोड़ रु. और स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट दिए
सुपात्र दान की भावना से होते हैं अंतराय कर्म के क्षय: साध्वी संयमलता
जीतो महिलाओं ने 'सात्विक सीक्रेट्स' कार्यशाला से जाने खानपान के अनेक रहस्य
हृदय की पवित्रता ही भगवान की अखण्ड पूजा है: संत वरुणमुनि
अवैध प्रवास: सुनहरे सपने, कड़वी हकीकत