केरल भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं में 'असंतोष' की खबरों पर क्या कहा?

'पार्टी पदों पर नए चेहरों का आना एक स्वाभाविक घटना है'

केरल भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं में 'असंतोष' की खबरों पर क्या कहा?

Photo: @RajeevRC_X X account

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राज्य इकाई में हाल में हुए संगठनात्मक फेरबदल को लेकर कुछ नेताओं में असंतोष की खबरों को रविवार को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी पदों पर नए चेहरों का आना एक स्वाभाविक घटना है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा में सभी लोग समान हैं, चाहे उनकी स्थिति या पद कुछ भी हो और सभी नेता एक टीम के रूप में एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य 'विकसित केरलम्' है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी की राज्य इकाई में किसी भी नेता को बिना जिम्मेदारी के नहीं छोड़ा जाएगा।

चंद्रशेखर ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'नए लोगों का पार्टी में आना और मौजूदा नेताओं को नई ज़िम्मेदारियां मिलना एक स्वाभाविक घटना है। हम सभी विकसित केरलम् को साकार करने के एकमात्र उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं।'

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को देखकर नेताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'इस संबंध में हमारी पार्टी के किसी भी नेता को कोई चिंता या परेशानी नहीं है। हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं।'

वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी मीडिया में आई उन खबरों के बीच आई है, जिनमें कहा गया है कि भाजपा की राज्य इकाई में नेताओं का एक वर्ग संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत किए गए नए बदलावों से नाखुश है।

आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पिछले सप्ताह भाजपा की राज्य इकाई में बड़े फेरबदल की घोषणा की गई, जिसमें कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव किए गए।

 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया: सिद्दरामय्या नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया: सिद्दरामय्या
Photo: @siddaramaiah X account
आवारा श्वानों का खतरा: विपक्षी विधायकों की मांग- उच्चतम न्यायालय के निर्देश कर्नाटक में लागू हों
स्कूली बच्चों ने बनासवाड़ी सैन्य छावनी में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाया
केरल: डेटिंग ऐप पर एलजीबीटीक्यू+ लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
बेंगलूरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को दान में 1 करोड़ रु. और स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट दिए
सुपात्र दान की भावना से होते हैं अंतराय कर्म के क्षय: साध्वी संयमलता
जीतो महिलाओं ने 'सात्विक सीक्रेट्स' कार्यशाला से जाने खानपान के अनेक रहस्य