केरल भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं में 'असंतोष' की खबरों पर क्या कहा?
'पार्टी पदों पर नए चेहरों का आना एक स्वाभाविक घटना है'

Photo: @RajeevRC_X X account
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राज्य इकाई में हाल में हुए संगठनात्मक फेरबदल को लेकर कुछ नेताओं में असंतोष की खबरों को रविवार को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी पदों पर नए चेहरों का आना एक स्वाभाविक घटना है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा में सभी लोग समान हैं, चाहे उनकी स्थिति या पद कुछ भी हो और सभी नेता एक टीम के रूप में एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य 'विकसित केरलम्' है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी की राज्य इकाई में किसी भी नेता को बिना जिम्मेदारी के नहीं छोड़ा जाएगा।
चंद्रशेखर ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'नए लोगों का पार्टी में आना और मौजूदा नेताओं को नई ज़िम्मेदारियां मिलना एक स्वाभाविक घटना है। हम सभी विकसित केरलम् को साकार करने के एकमात्र उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं।'
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को देखकर नेताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'इस संबंध में हमारी पार्टी के किसी भी नेता को कोई चिंता या परेशानी नहीं है। हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं।'
वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी मीडिया में आई उन खबरों के बीच आई है, जिनमें कहा गया है कि भाजपा की राज्य इकाई में नेताओं का एक वर्ग संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत किए गए नए बदलावों से नाखुश है।
आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पिछले सप्ताह भाजपा की राज्य इकाई में बड़े फेरबदल की घोषणा की गई, जिसमें कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव किए गए।
About The Author
Related Posts
Latest News
