लोकसभा चुनाव 2024: लोकतंत्र के उत्सव का आगाज, पहले चरण का मतदान शुरू

प्रधानमंत्री ने मतदान के लिए विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपील की

लोकसभा चुनाव 2024: लोकतंत्र के उत्सव का आगाज, पहले चरण का मतदान शुरू

Photo: @ECISVEEP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया, चूंकि सात चरण के लोकसभा चुनाव 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के साथ शुरू हो गए हैं।

उन्होंने विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान का आह्वान किया।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'साल 2024 के लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं। 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। मैं इन सीटों पर मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं। हर वोट मायने रखता है और हर आवाज मायने रखती है।'

मोदी ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में यह अपील की।

तमिलनाडु में मतदान

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी पत्नी दुर्गा स्टालिन ने यहां एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। रजनीकांत सहित मशहूर हस्तियां शुरुआती मतदाताओं में से थीं।

लोग सुबह साढ़े छह बजे ही उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे। वहां राज्य और केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात थे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 190 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!