लोकसभा चुनाव 2024: लोकतंत्र के उत्सव का आगाज, पहले चरण का मतदान शुरू

प्रधानमंत्री ने मतदान के लिए विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपील की

लोकसभा चुनाव 2024: लोकतंत्र के उत्सव का आगाज, पहले चरण का मतदान शुरू

Photo: @ECISVEEP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया, चूंकि सात चरण के लोकसभा चुनाव 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के साथ शुरू हो गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान का आह्वान किया।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'साल 2024 के लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं। 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। मैं इन सीटों पर मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं। हर वोट मायने रखता है और हर आवाज मायने रखती है।'

मोदी ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में यह अपील की।

तमिलनाडु में मतदान

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी पत्नी दुर्गा स्टालिन ने यहां एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। रजनीकांत सहित मशहूर हस्तियां शुरुआती मतदाताओं में से थीं।

लोग सुबह साढ़े छह बजे ही उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे। वहां राज्य और केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात थे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 190 कंपनियां तैनात की गई हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
दरभंगा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।...
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए
कैसे निर्मल होगी हवा?
कृषि में महिलाओं को सशक्त बनाती नमो ड्रोन दीदी योजना
चिंता नहीं, चिंतन कीजिए
तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'