द्रमुक ने अपने सहयोगी दलों के लिए कितनी और कहां आवंटित कीं सीटें?

यह घोषणा सत्तारूढ़ दल द्वारा वाम दलों को दो-दो सीटें आवंटित करने के एक महीने बाद आई है

द्रमुक ने अपने सहयोगी दलों के लिए कितनी और कहां आवंटित कीं सीटें?

Photo: arivalayam FB page

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रमुक ने मंगलवार को घोषणा की कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीपीआई (एम) मदुरै और डिंडीगुल से तथा सीपीआई नागपट्टिनम और तिरुपुर निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी।

Dakshin Bharat at Google News
यह घोषणा सत्तारूढ़ दल द्वारा वाम दलों को दो-दो सीटें आवंटित करने के एक महीने बाद आई है, जो कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन का हिस्सा हैं।

राज्य सचिव के बालाकृष्णन, सीपीआई के राज्य सचिव आर मुथरासन और अन्य के नेतृत्व में सीपीआई (एम) नेताओं ने यहां 'अन्ना अरिवलयम' में मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की और सीटों के संबंध में औपचारिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

सत्तारूढ़ द्रमुक ने सीपीआई (एम), सीपीआई और वीसीके को दो-दो सीटें और आईयूएमएल, केएमडीके और एमडीएमके को एक-एक सीटें आवंटित की थीं।

द्रमुक ने कांग्रेस पार्टी के लिए पुड्डुचेरी में एकमात्र सीट के अलावा तमिलनाडु में नौ सीटें निर्धारित की हैं।

द्रमुक 21 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। केएमडीके उम्मीदवार द्रमुक के उगते सूरज चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। वास्तव में सत्तारूढ़ पार्टी तमिलनाडु में 39 लोकसभा क्षेत्रों में से 22 से लड़ने के लिए तैयार है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download