वडोदरा: पुल ढहने से वाहन नदी में गिरे, 8 लोगों की मौत

5 लोगों को बचाया गया

वडोदरा: पुल ढहने से वाहन नदी में गिरे, 8 लोगों की मौत

Photo: PixaBay

वडोदरा/दक्षिण भारत। गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए। इससे आठ लोगों की मौत हो गई। पांच अन्य को बचा लिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस अधीक्षक (वडोदरा ग्रामीण) रोहन आनंद ने बताया कि मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्रों को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक स्लैब ढह जाने से पांच वाहन महिसागर नदी में गिर गए। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि पांच लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पुल का निर्माण वर्ष 1985 में किया गया था और आवश्यकतानुसार इसका रखरखाव समय-समय पर किया जाता था। उन्होंने कहा, 'घटना के पीछे के वास्तविक कारण की जांच की जाएगी।'

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने का निर्देश दिया है।

वीडियो में दो खंभों के बीच पुल का पूरा स्लैब ढहता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने पहले बताया था कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई और नदी में गिरने वाले वाहनों में दो ट्रक और दो वैन शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की टीमें बचाव अभियान में शामिल हो गई हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मथुरा-कोटा रेल खंड पर कवच 4.0 को स्थापित किया गया मथुरा-कोटा रेल खंड पर कवच 4.0 को स्थापित किया गया
रेल मंत्री ने 'आत्मनिर्भर भारत' दृष्टिकोण को बताया प्रेरणा
ट्रंप ने भारत पर इतना टैरिफ लगाने की घोषणा की
कर्नाटक: भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को लेकर 'दिवाली धमाका' की भविष्यवाणी की
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े संगठन का प्रचार करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया
प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को 9.7 करोड़ किसानों को देंगे बड़ी सौगात
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सरकारी स्कूल के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए
जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर लश्कर के 2 आतंकवादियों को सेना ने किया ढेर