कर्नाटक में 'नेतृत्व परिवर्तन' के बारे में डीके शिवकुमार ने दिया बड़ा बयान

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा फिर चर्चा में

कर्नाटक में 'नेतृत्व परिवर्तन' के बारे में डीके शिवकुमार ने दिया बड़ा बयान

Photo: DKShivakumar.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और पार्टी की सरकार के हाथ मजबूत करने पर जोर दिया।

Dakshin Bharat at Google News
शिवकुमार, जो राज्य कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ने पार्टी नेताओं और विधायकों से नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर प्रेस से बात नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि रामनगर के विधायक एचए इकबाल हुसैन को नोटिस जारी किया जाएगा, जो यह बयान दे रहे हैं कि शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

बता दें कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें फिर से शुरू हो गई हैं। हुसैन और एचसी बालकृष्ण (मगदी) सहित कुछ पार्टी विधायकों ने दावा किया है कि इस साल के आखिर में शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'बयान दिए जा रहे हैं। हम पार्टी में अनुशासन चाहते हैं। अनुशासन महत्त्वपूर्ण है। नेतृत्व परिवर्तन का कोई मुद्दा नहीं है। इस पर कोई चर्चा या कुछ भी नहीं है। कोई भी जल्दबाजी में नहीं है, साल 2028 हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इकबाल हुसैन को नोटिस जारी करूंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई यह कहे कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। आज या कल, मैं उन्हें नोटिस जारी करूंगा। मैं यह भी नहीं चाहता कि बालकृष्ण मेरे पक्ष में बोलें।' 

हुसैन ने दावा किया है कि शिवकुमार को दो-तीन महीने में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है।

शिवकुमार ने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता या विधायक को ऐसे मामलों पर मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'किसी को भी प्रेस के सामने नहीं जाना चाहिए। मैं यह कह रहा हूं, प्रेस के सामने नहीं जाना चाहिए। मैं यह कह रहा हूं, चाहे वह इकबाल हुसैन हों या बीआर पाटिल या बालकृष्ण या कोई और, इसकी कोई जरूरत नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'सिद्दरामय्या मुख्यमंत्री हैं, उनके और सरकार के हाथ मजबूत करना ही एकमात्र चीज है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केरल भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं में 'असंतोष' की खबरों पर क्या कहा? केरल भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं में 'असंतोष' की खबरों पर क्या कहा?
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राज्य इकाई में हाल में हुए संगठनात्मक फेरबदल को लेकर कुछ नेताओं...
मानसून सत्र: सोनिया गांधी ने कांग्रेस की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठक बुलाई
जीवन को नंदनवन बनाने के लिए ​जरूरी है धर्म का आचरण: कपिल मुनि
बालमन को जैसा रूप देना चाहे, दिया जा सकता है: कमल मुनि कमलेश
जिसमें अपनी मेहनत लगती है, वही अपनी यात्रा होती है: डॉ. समकित मुनि
कर्म क्षय के लिए भगवान का नाम स्मरण ही सबसे सरल उपाय: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
जागते रहने वाले को कोई ठग नहीं सकता: संतश्री ज्ञानमुनि