'द स्ट्रिंग पपेट शो' में जीवंत होगी कठपुतली कला

इसका समय शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक है

'द स्ट्रिंग पपेट शो' में जीवंत होगी कठपुतली कला

26 और 27 अगस्त को 'द स्ट्रिंग पपेट शो लाइव' होगा

चेन्नई/दक्षिण भारत। यहां तिरुवन्मियूर में कलाक्षेत्र और पंबन स्वामी कोइल के सामने सीईआरसी प्रदर्शनी मैदान में शनिवार से कठपुतली शो होगा। इस बारे में जानकारी देते आयोजकों ने कहा कि 26 और 27 अगस्त को 'द स्ट्रिंग पपेट शो लाइव' होगा। इसका समय शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक है। यहां एंट्री नि:शुल्क है।

Dakshin Bharat at Google News
आयोजकों ने कहा कि यह एक रोमांचक और मनमोहक प्रदर्शन है, जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा। इस शो में खूबसूरती से तैयार की गईं कठपुतलियां होंगी, जो गति और कलात्मकता का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन करेंगी।

उन्होंने बताया कि कुशल कलाकार तारों का संचालन करते हैं, जिससे कठपुतलियां हरकत करती हैं। यह शो सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है और बच्चों को कठपुतली की दुनिया से परिचित कराने का रोचक तरीका है। इसके अलावा यहां 100 से ज्यादा शॉपिंग स्टॉल, लाइव परफॉर्मेंस और बहुत कुछ उपलब्ध है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download