बेंगलूरु: जाति जनगणना के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 3 अधिकारी निलंबित

सिद्दरामय्या ने कहा कि लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

बेंगलूरु: जाति जनगणना के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 3 अधिकारी निलंबित

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में कार्यरत तीन अधिकारियों को अनुसूचित जाति के लिए जाति जनगणना करते समय कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने कहा कि अगर लोगों को डर है कि सर्वेक्षण ठीक से नहीं हो रहा है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या है? हम गणना ऑनलाइन करेंगे या घर-घर जाकर और शिविरों में करेंगे। आपको बस तीनों में से किसी भी माध्यम का उपयोग करके अपनी जाति बतानी होगी। यह केवल अनुसूचित जाति से संबंधित है।'

ये तीन अधिकारी रमेश, पेद्दाराजू और सी सेंथिल कुमार हैं, जो बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिका के राजस्व प्रभाग में कार्यरत हैं।

बीबीएमपी जोनल कमिश्नर (पूर्वी जोन) स्नेहल आर द्वारा 2 जुलाई को जारी निलंबन आदेश के अनुसार, जिसे गुरुवार को मीडिया के साथ साझा किया गया, राजस्व निरीक्षक रमेश और कर संग्रहकर्ता पेद्दाराजू को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था कि उनके अधीन काम करने वाले गणनाकार घर के निवासियों से संपर्क करने और यह पुष्टि करने के बाद घरों पर स्टिकर चिपकाएं कि सर्वेक्षण पूरा हो गया है।
     
प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उन्हें मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से डेटा अपलोड करना था। हालांकि, यह देखा गया कि घर-घर जाकर स्टिकर चिपकाने के काम में शामिल गणनाकार और कर्मचारी एचआरबीआर लेआउट में संबंधित घरों के मालिकों और निवासियों से संपर्क किए बिना मनमाने ढंग से स्टिकर लगा रहे थे।

यह पाया गया कि अधिकारी इस ओर ध्यान देने में विफल रहे तथा उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना एवं लापरवाह रवैया अपनाया। चूंकि अधिकारियों की ओर से कर्तव्य के प्रति लापरवाही दिखाई दी, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

एक आदेश में कहा गया है कि इसी तरह राजराजेश्वरी बीबीएमपी जोन में कार्यरत कर टैक्स कलेक्टर सेंथिल कुमार ने भी लापरवाही से काम किया, जिसके बाद उसे भी निलंबित कर दिया गया। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download