तमिलनाडु में लोग पुलिस स्टेशन में जाकर भी सुरक्षित नहीं हैं: डॉ. एल मुरुगन
केंद्रीय मंत्री ने तमिलनाडु सरकार की आलोचना की

Photo: MuruganTNBJP FB Page
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने रविवार को तमिलनाडु सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शिवगंगा जिले के थिरुप्पुवनम पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की मौत की खबर चौंकाने वाली और अत्यंत निंदनीय है।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि पुलिस के इस अराजक व्यवहार के कारण मारे गए अजित कुमार, थिरुप्पुवनम क्षेत्र में स्थित मदापुरम श्री भद्रकालीअम्मन मंदिर में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे। उनके भाई ने संवाददाताओं को बताया कि जांच के नाम पर उन्हें ले जाने वाली पुलिस ने रास्ते में अजित कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट की थी।डॉ. मुरुगन ने कहा कि यह भी पता चला है कि इन्हीं पुलिस अधिकारियों ने पहले भी यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराने आई महिलाओं पर हमला किया था। अगर ऐसा है तो सरकार को यह बताना चाहिए कि पुलिस अधिकारी किस मानसिकता से काम कर रहे हैं?
डॉ. मुरुगन ने आरोप लगाया कि झूठे वादों और झूठी चालों से भरी इस नकली द्रविड़ियन मॉडल की सरकार में यह बहुत बड़ी त्रासदी है कि अधिकारी और पुलिस विभाग मनमाने तरीके से सत्ता पर काबिज होकर अपमानजनक तरीके से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कठपुतली मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पुलिस बल की अनदेखी की है, जो उनके नियंत्रण में होना चाहिए, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस उत्पीड़न के कारण निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। सिर्फ मुख्यमंत्री जानते हैं कि इस हालिया मौत के बारे में वे क्या कहेंगे।
https://twitter.com/DrLMurugan/status/1939260934087675958
मंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी केवल जनता की सेवा के लिए हैं। उन्हें दी गई शक्ति और प्रभाव का उपयोग निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार करने के लिए करना किसी भी तरह से उचित नहीं है।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि यह दुःखद है कि जनता की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका उल्टी हो गई है तथा लोग अब पुलिस स्टेशन में जाकर भी सुरक्षित नहीं हैं। तमिलनाडु पुलिस और तमिलनाडु सरकार को निर्दोष अजित कुमार की मौत की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं, मुख्यमंत्री स्टालिन से आग्रह करता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि मृतक युवक के परिवार को उचित न्याय मिले।
About The Author
Related Posts
Latest News
