बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर 2 ईरानी नागरिकों को पकड़ा

बीएसएफ के एक दल ने भारतीय चालक अकबर अली के अलावा जहांगीर रजाई और महिला सारा राजदान जू को रोका

बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर 2 ईरानी नागरिकों को पकड़ा

दोनों विदेशी पिछले साल नवंबर में भारत आए थे और उनके वीजा की वैधता अब समाप्त हो गई

बाड़मेर/भाषा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार देर शाम राजस्थान के मुनाबाव में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो ईरानी नागरिकों को पकड़ा। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एकत्रित प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो विदेशी एक भारतीय टैक्सी चालक के साथ थे और वे लगभग चार दिन पहले मुंबई से तेलंगाना के हैदराबाद के लिए निकले थे, लेकिन सिंध प्रांत में स्थित इसी नाम के पाकिस्तानी शहर को वैश्विक स्थान-निर्धारण प्रणाली (जीपीएस) ने गलत तरीके से ढूंढ लिया था।

बीएसएफ के एक दल ने भारतीय चालक अकबर अली के अलावा जहांगीर रजाई और महिला सारा राजदान जू को उस समय रोका, जब वे राजस्थान के सीमावर्ती शहर बाड़मेर के मुनाबाव क्षेत्र में जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की एक टीम उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपा जा सकता है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों विदेशी पिछले साल नवंबर में भारत आए थे और उनके वीजा की वैधता अब समाप्त हो गई है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement