बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर 2 ईरानी नागरिकों को पकड़ा

बीएसएफ के एक दल ने भारतीय चालक अकबर अली के अलावा जहांगीर रजाई और महिला सारा राजदान जू को रोका

बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर 2 ईरानी नागरिकों को पकड़ा

दोनों विदेशी पिछले साल नवंबर में भारत आए थे और उनके वीजा की वैधता अब समाप्त हो गई

बाड़मेर/भाषा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार देर शाम राजस्थान के मुनाबाव में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो ईरानी नागरिकों को पकड़ा। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एकत्रित प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो विदेशी एक भारतीय टैक्सी चालक के साथ थे और वे लगभग चार दिन पहले मुंबई से तेलंगाना के हैदराबाद के लिए निकले थे, लेकिन सिंध प्रांत में स्थित इसी नाम के पाकिस्तानी शहर को वैश्विक स्थान-निर्धारण प्रणाली (जीपीएस) ने गलत तरीके से ढूंढ लिया था।

बीएसएफ के एक दल ने भारतीय चालक अकबर अली के अलावा जहांगीर रजाई और महिला सारा राजदान जू को उस समय रोका, जब वे राजस्थान के सीमावर्ती शहर बाड़मेर के मुनाबाव क्षेत्र में जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की एक टीम उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपा जा सकता है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों विदेशी पिछले साल नवंबर में भारत आए थे और उनके वीजा की वैधता अब समाप्त हो गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मानवभव दोस्त बनाने, साधना करने का अवसर है: साध्वीश्री मयूरयशा मानवभव दोस्त बनाने, साधना करने का अवसर है: साध्वीश्री मयूरयशा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के मागड़ी रोड स्थित सुमतिनाथ जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वी मयूरयशा श्रीजी की निश्रा...
दान, शील, तप और भाव धर्म की नींव हैं: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
भारतीय संस्कृति में चित्र की नहीं, चरित्र की पूजा होती है: संतश्री वरुणमुनि
प्रभु और गुरु की कृपाप्राप्ति के लिए पात्रता चाहिए: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
विदेश में नौकरी: सुनहरे सपनों की बड़ी कीमत
वी-गार्ड ने एयरविज़ सीरीज़ लॉन्च की
अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला