धनुष स्टारर 'कुबेरा' इस तारीख को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने की घोषणा

Photo: @dhanushkraja X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिल अभिनेता धनुष की फिल्म 'कुबेर' 18 जुलाई को प्राइम वीडियो पर अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
'डॉलर ड्रीम्स', 'आनंद' और 'हैप्पी डेज़' फेम निर्देशक शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेलुगु स्टार नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सरब और दलीप ताहिल भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।प्राइम वीडियो ने अपने एक्स हैंडल पर यह घोषणा साझा की। कैप्शन में लिखा था, 'एक सिंपल आदमी, और उसके उद्धार का इतना आसान सफ़र नहीं। प्राइम पर कुबेरा, 18 जुलाई।'
बता दें कि 'कुबेरा' की कहानी देवा (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तिरुपति से आया एक विनम्र शख्स है। उसका जीवन उस समय अप्रत्याशित मोड़ ले लेता है जब वह अनजाने में एक खतरनाक षड्यंत्र में उलझ जाता है।
https://twitter.com/dhanushkraja/status/1935897621853618537
जब सत्ता का भूखा कॉर्पोरेट टाइकून नीरज मित्रा (सर्भ) एक छिपे हुए तेल भंडार का पता लगाता है, तो वह पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक तेज (नागार्जुन) को ब्लैकमेल करके उस पर कब्ज़ा करने में मदद मांगता है। दीपक, देवा के ज़रिए एक बड़ी साजिश रचता है, लेकिन जब देवा भाग जाता है, तो सब कुछ बिखर जाता है और एक जानलेवा पीछा शुरू हो जाता है।
श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और एमिगोस क्रिएशन्स के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राममोहन राव द्वारा निर्मित यह फिल्म पांच भाषाओं - तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी।
About The Author
Latest News
