सरकार रुकावट नहीं, विकास की प्रोत्साहक बननी चाहिए: मोदी

प्रधानमंत्री ने 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए

सरकार रुकावट नहीं, विकास की प्रोत्साहक बननी चाहिए: मोदी

Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले के तहत 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान निरंतर जारी है। हमारी पहचान भी है- बिना पर्ची, बिना खर्ची। आज 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है। अब ये नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन ध्येय एक है और वो ध्येय है कि विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, इलाका कोई भी हो, एक ही ध्येय - राष्ट्र सेवा। सूत्र एक- नागरिक प्रथम, आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है। मैं आप सभी युवाओं को, जीवन के इस महत्त्वपूर्ण पड़ाव पर इतनी बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। एक डेमोग्राफी, दूसरी डेमोक्रेसी, यानी सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र। युवाओं की यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है। हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिन—रात जुटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सबको पता है कि दो दिन पहले ही मैं पांच देशों की यात्रा से लौटा हूं। हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जितने भी समझौते हुए, उनसे देश और विदेश, दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। हाल में सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है- इंप्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम। इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी, यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी। इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ का बजट बनाया है। इस स्कीम से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर है। मैन्युफेक्चरिंग में बहुत बड़ी संख्या में नई जॉब्स बन रही हैं। मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए इस वर्ष के बजट में मिशन मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारा देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह मेरे नौजवानों की मेहनत का कमाल है। बीते 11 वर्षों में हर सेक्टर में देश ने प्रगति की है। हाल में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की एक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते दशक में भारत के 90 करोड़ से अधिक नागरिकों को कल्याणकारी योजना के दायरे में लाया गया है और इन योजनाओं का फायदा सिर्फ कल्याण तक सीमित नहीं है। इससे बहुत बड़ी संख्या में नए रोजगार भी बने हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास का जो यह महायज्ञ चल रहा है, गरीब कल्याण और रोजगार निर्माण का जो मिशन चल रहा है, आज से इसको आगे बढ़ाने का दायित्व आपका भी है। सरकार रुकावट नहीं बननी चाहिए, सरकार विकास की प्रोत्साहक बननी चाहिए। हर व्यक्ति के पास आगे बढ़ने का अवसर है, हाथ पकड़ने का काम हमारा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको (युवाओं को) भारत के अमृतकाल का सौभाग्य बनना है। आने वाले 20-25 साल आपके करियर के लिए तो महत्त्वपूर्ण हैं, लेकिन आप ऐसे कालखंड में हैं, जब देश के लिए भी 25 वर्ष बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। ये विकसित भारत के निर्माण के लिए अहम 25 वर्ष हैं। इसलिए आपको अपने काम, अपने दायित्व, अपने लक्ष्यों को विकसित भारत के संकल्प के साथ आत्मसात करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिक देवो भवः का मंत्र तो हमारी रगों में दौड़ना चाहिए, दिल-दिमाग में रहना चाहिए, हमारे व्यवहार में नजर आना चाहिए। मुझे पक्का विश्वास है कि यह युवा शक्ति पिछले 10 साल से देश की आगे बढ़ाने में मेरे साथ खड़ी है। अब आपको मौका मिला है, आपसे अपेक्षाएं ज्यादा हैं, आपकी जिम्मेदारी ज्यादा है। आप करके दिखाएंगे, यह मेरा विश्वास है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गारंटी योजनाओं से राज्य का विकास और लोगों को सशक्त करना हमारा संकल्प: सिद्दरामय्या गारंटी योजनाओं से राज्य का विकास और लोगों को सशक्त करना हमारा संकल्प: सिद्दरामय्या
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
यह मोदी के नेतृत्व में बदलता भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है: जेपी नड्डा
तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं: डॉ. एल मुरुगन
ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा: सेना प्रमुख
भूख से ज्यादा खाना जहर के समान: कमलमुनि कमलेश
जिन शासन के एक वीर सेनानी थे आचार्यश्री आनंद ऋषि: साध्वीश्री इंदुप्रभा
धर्म का प्रारंभ दान से ही होता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी