हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा: अजीत डोभाल
'भारत को पता था कि कौन कहां है'

Photo: ADGPI
चेन्नई/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा और उनमें से कोई भी नहीं चूका। उन्होंने सीमा पार से खतरों को बेअसर करने में भारत की क्षमता और तकनीकी योग्यता पर गर्व जताया।
उन्होंने कहा कि सटीकता इतनी ज्यादा थी कि भारत को पता था कि कौन कहां है और पूरा अभियान 7 मई को रात 1 बजे के बाद मुश्किल से 23 मिनट तक चला।आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए डोभाल ने पूछा, 'इसके बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा किया वगैरह। क्या आप मुझे एक भी ऐसी तस्वीर या फोटो बता सकते हैं जिससे भारत को कोई नुकसान हुआ हो?'
डोभाल ने कहा, 'हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। यहां 'सिंदूर' का जिक्र किया गया। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। हमने नौ आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फैसला किया, लेकिन ये सीमावर्ती इलाकों में नहीं थे। हम किसी भी निशाने से नहीं चूके। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं लगाया।'
उन्होंने कहा कि तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद, पाकिस्तान के सिर्फ 13 एयरबेस दिखाई दे रहे हैं, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, चकलाला हो ... मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर पेश किया है ... हम ऐसा करने में सक्षम हैं।
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ बड़े आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया था। वहां जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। भारतीय मिसाइलों ने वहां भारी तबाही मचाई थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
