'विकसित केरल' अब भाजपा का मिशन बन गया है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में 'विकसित केरलम् सम्मेलन' को संबोधित किया

Photo: BJP X account
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में 'विकसित केरलम् सम्मेलन' को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केरल एक पवित्र भूमि है, क्योंकि यहीं पर आदि गुरु शंकराचार्य जैसी महान आत्मा का जन्म हुआ था। आज मैं, आदि गुरु शंकराचार्य की पुण्य आत्मा को नमन करता हूं।
अमित शाह ने कहा कि आज केरल में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए, मैं हमारे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद कर रहा था, जिन्होंने अपने समर्पण और निष्ठा से हमारी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाया है। मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं।अमित शाह ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर जाता है। शक्तिशाली दक्षिणी राज्यों के विकास के बिना विकसित भारत संभव नहीं है। विकसित केरल अब भारतीय जनता पार्टी का मिशन बन गया है।
अमित शाह ने कहा कि हम जिस विकसित केरलम की परिकल्पना करते हैं, वह प्रधानमंत्री मोदी के तीन मूल सिद्धांतों पर आधारित है: पहला- भ्रष्टाचार मुक्त शासन; दूसरा- सरकारी योजनाओं तक पहुंच में कोई भेदभाव नहीं; तीसरा- वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर केवल केरल के विकास पर ध्यान केंद्रित करना।
अमित शाह ने कहा कि आज मैं केरल के लोगों से कहने आया हूं कि जब भी आप यूपीए से नाखुश हुए, आपने एलडीएफ को वोट दिया। जब आप एलडीएफ से असंतुष्ट हुए, तो आपने यूपीए का रुख किया। लेकिन इनमें से कोई भी सच्चा बदलाव नहीं ला सका। अब समय आ गया है कि यदि आप सचमुच बदलाव चाहते हैं, तो केरल में भाजपा-एनडीए सरकार लानी होगी।
अमित शाह ने कहा कि मैं केरल के मतदाताओं से कहने आया हूं कि साल 2026 का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए सरकार बनाने के लिए लड़ा जाएगा। केरल के अनेक समर्पित कार्यकर्ताओं ने महान त्याग किए हैं। उन सभी का एक ही सपना था- केरल में भाजपा-एनडीए सरकार देखना। अब उस सपने को पूरा करने का समय आ गया है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दृढ़ संकल्प लिया था। उन्होंने देश की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। आज, मैं एक बार फिर पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि मार्च 2026 तक भारत एक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
